आप जानते ही हैं कि मुंबई में मेट्रो रेल साइट बनाने का काम शुरू हो चुका है और इसके साथ आरे में स्थित पेड़ों की कटाई का काम भी काफी समय से चल रहा है लेकिन काम शुरू होते ही प्रदर्शनकारी वहां पहुंच गए, और बावजूद इसके प्रशासन अपना काम करने में लगा रहा. ऐसे में प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस बल का प्रयोग किया गया और आरे जंगल से पेड़ काटने के फैसले के विरोध में सेलिब्रिटी भी आ गए हैं. जी हाँ, हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने भी इसका विरोध किया और वीडियो भी शेयर किया है.
Isn’t this illegal!?! This is happening at #Aarey right now. Why? How? @AUThackeray @mybmc @CMOMaharashtra @TOIIndiaNews @MumbaiMirror @fayedsouza @VishalDadlani @ShraddhaKapoor pic.twitter.com/V8IrO6M2dU
— Dia Mirza (@deespeak) October 4, 2019
जी हाँ, हाल ही में दिया मिर्जा ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''क्या यह अवैध नहीं है? आरे में अभी यह हो रहा है. क्यों? कैसे?.'' इसी के साथ दिया मिर्जा ने अपने ट्वीट में बीएमसी, आदित्य ठाकरे, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस को टैग किया है. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी विरोध करते हुए ट्वीट किया है और लिखा है ''और ये शुरू हो गया. आरे जंगल नष्ट हो रहे हैं.'' इसी के साथ बॉलीवुड फिल्म मेकर ओनिर ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ''अंधेरे में हमारे पेड़ों पर कुल्हाड़ी गिर रही है. RIP आरे फोरेस्ट. हम तुम्हें नहीं बचा पाए. मेरा दिल यह जानने के लिए टूट जाता है कि सुबह तक कई खड़े पेड़ मानव लालच में पड़ गए होंगे.''
वहीं बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट संजय निरुपम ने लिखा, ''आरे जंगल में पेड़ कटने शुरू हो गए हैं. यह मुंबई का दुखद दिन है. मैं सरकार और मुंबई रेल के फैसले का विरोध करता हूं.'' इसी के साथ बॉलीवुड के महानायक अमिताभ ने ट्वीट किया था, ''मेरे एक दोस्त के सामने मेडिकल इमर्जेंसी थी, उसने कार की जगह मेट्रो लेने का फैसला किया और वह बेहद प्रभावित होकर वापस आया। उसने कहा कि वह तेज, सुविधाजनक और सक्षम है। प्रदूषण से बचने के लिए और पेड़ लगाएं....मैंने अपने बगीचे में लगाए हैं, आपने?'
इस दमदार अंदाज में होगी 'तारक मेहता...' में दयाबेन की एंट्री, देखते रह जाएंगे सब
पारस छाबड़ा को लेकर भिड़ीं यह दो कंटेस्टेंट, असली गर्लफ्रेंड देखकर नहीं रोक पाई हंसी