मुंबई को 24 घंटे तक जागने वाला शहर कहा जाता है| इस शहर को मायानगरी के नाम से जाना जाता है। मुंबई बॉलीवुड इंडस्ट्री का हब है। देश के हर कौन-कौन से यहां पर एक्टर या एक्ट्रेस का सपना लेकर कई लोग आते हैं। इस शहर की कहानी कभी खत्म होने वालों में से नहीं है। आज इस शहर की एक युनिक चीज के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। जी हां, मुंबई का सबसे महंगा पब्लिक टॉयलेट।
'चायनिस गरबा' करे इस नवरात्रि,वायरल हुआ वीडियो
आप भी सुनकर चौंक गए होगें कि सबसे महंगा टॉयलेट। जी हां, मुंबई शहर की सबसे चर्चित जगह मरीन ड्राइव पर पब्लिक टॉयलेट बनाया गया है। जो दिखने में बहुत खूबसूरत है। इसका डिजायन बहुत यूनिक है। इसकी कीमत जानते ही सबके कान खड़े हो गए है। जी हां, इस टॉयलेट की कीमत करीब 90 लाख रूपए है।
10 शर्तें हो मंज़ूर तो ही आएं शादी में, ऐसा ही छपा है ये वेडिंग कार्ड
इस टॉयलेट का निर्माण सैमाटे और जिंदल समूह के ग्रुप ने मिलकर कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के तहत यह टॉयलेट बनाया गया है। इस टॉयलेट की डिजाइन डेको आर्किटेक्चर ने की है। वहीं इसकी खासियत है इस वॉशरूम की लाइट। जी हां, यहां छत पर सोलर पैनल लगा है जिससे लाइट जलेगी। इस टॉयलेट का जितना भी मल निकलता है उसे सीवेज टैंक में भरकर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें
गजब... जितना नुकीला जूता उतना ही लम्बा प्राइवेट पार्ट, सेक्स से जुड़े ऐसे कई अजीब रिवाज
'समर यूथ ओलिंपिक गेम्स' के लिए गूगल ने बनाया इतना शानदार डूडल
जानिए विदेशों में स्टेयरिंग दाईं तरफ और भारत में बाईं तरफ क्यों है..??