मुंबई : ऑलराउंडर पांड्या ब्रदर्स की शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर मुंबई ने गुरुवार को इंडियन टी-20 लीग के 34वें मुकाबले में दिल्ली को 40 रन से हराया। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए।
IPL 2019: आज दूसरे स्थान के लिए लड़ेंगे मुंबई और दिल्ली, पंत और रबाडा पर होगी निगाहें
हार्दिक बने मैन ऑफ द मैच
जानकारी के मुताबिक जवाब में दिल्ली 9 विकेट खोकर 128 रन ही बना सकी और मैच हार गई। मुंबई की तरफ से राहुल चाहर ने तीन, बुमराह ने दो जबकि 'पांड्या ब्रदर्स' ने 1-1 विकेट लिए। हार्दिक पांड्या को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। बता दें कि इस जीत के साथ ही तीन बार की चैंपियन मुंबई की टीम अंकतालिका में 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, दिल्ली एक स्थान फिसलकर अंकतालिका में 10 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है।
VIDEO : आउट होने के बाद भी नॉट आउट रहा बल्लेबाज, क्लीन बोल्ड से दूर जा गिरा था स्टंप
ऐसा रहा पूरा मुकाबला
इसी के साथ बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली को शिखर धवन और पृथ्वी शॉ की सलामी जोड़ी ने सधी शुरुआत दिलाई। सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर राहुल चाहर ने धवन को बोल्ड किया। उन्होंने 22 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 35 रन की शानदार पारी खेली। पहले विकेट के लिए धवन ने शॉ के साथ मिलकर 49 रनों की साझेदारी की। इसके बाद 8.3 ओवर में दिल्ली को पृथ्वी शॉ (20) के रूप में दूसरा झटका लगा। राहुल चाहर ने शॉ को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट कराया।
ऋषभ पंत को नहीं मिला WC का टिकट, दिग्गजों ने ऐसे किया युवा खिलाड़ी का समर्थन
कोहली की कप्तानी पर इस ऑस्ट्रेलियाई ने उठाए सवाल, बताया WC में कौन लगाएगा नैया पार
वर्ल्ड कप का टिकट ना मिलने पर हैरान-परेशान है यह खिलाड़ी, इस तरह निकाली भड़ास