नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हरफनमौला हार्दिक पांड्या हर मैच के साथ अपने खेल के स्तर को ऊंचा कर रहे हैं। मुंबई ने गुरूवार को इंडियन टी-20 लीग मुकाबले में बैंगलोर को छह रन से हराया जिसके बाद रोहित ने तीन विकेट चटकाने वाले बुमराह और 14 गेंद में 32 रन की धुआंधार पारी खेलने वाले पांड्या की तारीफ की।
इंडिया ओपन बैटमिंटन 2019 : बी साई प्रणीत ने बनाई पुरुष सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में जगह
कुछ ऐसा बोले रोहित
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहित ने कहा, 'मुझे लगता है कि बुमराह अब ज्यादा परिपक्व है। हां, उनका प्रदर्शन लगातार बेहतर होता जा रहा है। वह एक बहुत ही समर्पित खिलाड़ी हैं और अपने खेल को बहुत गंभीरता से लेते हैं। वह अपने काम के साथ काफी नियमित है।' बैंगलोर के सामने 188 रन का लक्ष्य था, लेकिन बुमराह ने 20 रन के एवज में तीन विकेट लेकर टूर्नामेंट में उसकी पहली जीत दर्ज करने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। रोहित ने कहा कि बुमराह ने विराट कोहली का विकेट लेकर मैच का रुख बदला।
महिला क्रिकेट : इंग्लैंड ने दी श्रीलंका को 96 रनों से करारी शिकस्त
पांड्या के लिए कही ऐसी बात
इसी के साथ मुंबई की पारी की अंतिम ओवरों में हार्दिक पांड्या की नाबाद पारी के बारे में रोहित ने कहा कि उनकी बल्लेबाजी ने इस मैच में अंतर पैदा किया। उन्हें इस तरह की पारी की जरूरत थी क्योंकी दिल्ली के खिलाफ उनका बल्ला नहीं चला था। उन्होने कहा, 'जाहिर है उसमें अच्छा प्रदर्शन करने की भूख थी। उन्होंने अहम योगदान दिया और महत्वपूर्ण रन बनाए। उसकी गेंदबाजी पर रन बने लेकिन उसने बीच के ओवरों में भी अच्छी गेंदबाजी की। उनमें सुधार हो रहा है.
इस दिन से शुरू होगी Mi Sports Bluetooth,Mi Men’s Sports शूज 2 की बिक्री, यहाँ से खरीदो
बैंगलोर के खिलाफ फिर मैदान में नजर आया पुराना युवराज, खेली ऐसी शानदार पारी
एशियाई एयरगन चैंपियनशिप : भारत ने किया एक स्वर्ण और दो रजत पदकों पर कब्जा