चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज आईपीएल सीजन 11 का 27वां मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन पुणे में खेले जा रहा है, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 169 रनों का स्कोर खड़ा किया. मुंबई को चेन्नई से मैच जीतने के लिए अब निर्धारित ओवरों में 170 रन बनाने होंगे. फ़िलहाल मुंबई ने इस समय 15 ओवरों में 1 विकेट खोकर 123 न बना लिए हैं. कप्तान रोहित 23 और लेविस 45 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार ने कुल 44 रनों की पारी खेली.
चेन्नई की ओर से एकमात्र विकेट हरभजन सिंह को मिला. इससे पहले चेन्नई की ओर से सबसे शानदार पारी हरफनमौला सुरेश रैना ने खेली. रैना ने नाबाद रहते हुए कुल 47 गेंदों में 75 रन बनाए. वहीं शेन वॉटसन ने 12 ड्वेन ब्रावो ने 0 अंबाती रायडू ने 46 और कप्तान एमएस धोनी ने कुल 21 गेंदों में 26 रनों का योगदान दिया. सुरेश रैना ने 75 रनों की पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े.
मुंबई की ओर से मैक्लेंघन ने 2 विकेट हासिल किए, वहीं क्रुणाल पंड्या ने भी अपने खाते में 2 विकेट डाले. वहीं हार्दिक पांड्या 1 विकेट ने विकेट हासिल किया. मैक्लेंघन ने कप्तान धोनी और ऑल राउंडर ब्रावो को चलता किया. वहीं क्रुणाल पांड्या ने सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन और अम्बाती रायडू को पैवेलियन की राह दिखाई. वहीं पारी के अंतिम ओवर में हार्दिक पांड्या ने बिलिंग्स को आउट किया.
IPL 2018: इस वजह से आज मुंबई की होगी जीत
IPL 2018 : रोहित के पास धोनी से बदला लेने का सुनहरा मौका
IPL 2018 : हरभजन, जड़ेजा और रैना ने एक साथ गाया गुरु रंधावा का गाना