मुंबई: महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूरज सिंह ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई में सॉफिटेल होटल के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे सूरज सिंह ठाकुर सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता कर्नाटक के कांग्रेस विधायकों से इस्तीफा वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस के 13 विधायकों के इस्तीफे के बाद कुमारस्वामी सरकार पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है. एक ओर कांग्रेस नाराज विधायकों को मनाने की भरसक कोशिश कर रही है तो वहीं दूसरी ओर विधायकों को तोड़ने के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. कर्नाटक में जारी जबरदस्त राजनितिक ड्रामे से राज्य की सरकार पर आए संकट को टालने के लिए कांग्रेस ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. संकटमोचक के रूप में मल्लिकार्जुन खड़गे बेंगलुरु पहुंच गए हैं. खड़गे का आरोप है कि भाजपा कर्नाटक सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है, किन्तु भाजपा की तरफ से आरोपों को खारिज किया जा रहा है.
वहीं अपनी सरकार बचाने के लिए कुमारस्वामी भी अमेरिका से वापस भारत आ गए हैं. कर्नाटक में विधायकों को तोड़ने का सिलसिला इतनी रफ़्तार से चला कि सरकार गिराने की हद तक बगावत पर उतरे 13 विधायकों को मुंबई रिसोर्ट शिफ्ट करना पड़ा. विधायक मुंबई के फाइव स्टार होटल में 'कैद' हैं और जेडीएस-कांग्रेस के खेमे में जबरदस्त खलबली मची हुई है.
नदी मोहत्सव में शामिल हुए रघुबर दास, जनता से किया वृक्षारोपण का आग्रह
कांग्रेस-राजद ने दिए संकेत, क्या महागठबंधन में एंट्री करेंगे नितीश कुमार ?
कर्नाटक में चल रही उथल-पुथल पर बोले सिद्धारमैया, कहा - ये 'ऑपरेशन कमल' है