मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने फ्रॉड टीआरपी के रैकेट का पर्दाफाश करने का दावा किया है। मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह ने बृहस्पतिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बार्क की कम्प्लेन के पश्चात् अपराध शाखा की टीम को इन्वेस्टिगेशन में फ्रॉड टीआरपी के रैकेट का पता चला है। परमबीर सिंह ने कहा कि इस रैकेट के माध्यम से टीआरपी को मैनुपुलेट किया जा रहा था। सिंह ने कहा कि इसके माध्यम से फर्जी एजेंडा चलाया जा रहा था।
वही परमबीर सिंह ने बताया कि इस रैकेट में अब तक तीन न्यूज चैनलों का नाम सामने आया है जिसमें दो छोटे मराठी न्यूज चैनल हैं जिसमें से एक है फक्त मराठी तथा बॉक्स सिनेमा, इनके अतिरिक्त रिपब्लिक टीवी का नाम भी सामने आया है। परमबीर सिंह ने बताया कि इन दोनों मराठी चैनलों के मालिकों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में किसी और न्यूज चैनल का नाम यदि आता है तो उस पर भी कार्यवाही की जाएगी।
साथ ही मुंबई पुलिस कमिश्नर ने कहा कि ऐसी सुचना प्राप्त हुई थी कि पैसे देकर टीआरपी मैनेज की गई जिसमें हंसा नाम की एक कंपनी का नाम भी सामने आया है। हंसा कंपनी बार्क का कार्य देखती है। ऐसे में हंसा के एक कर्मी को हिरासत में लिया गया। परमबीर सिंह ने बताया कि व्यक्तियों को 400 से 500 रुपये माह के हिसाब से दिए जाते थे तथा उनसे कहा जाता था कि वह किसी स्पेशल चैनल को चलाकर रखें भले ही वह घर में हों या न हों। साथ-साथ परमबीर सिंह ने बताया कि इन चैनलों के विज्ञापन से पूछताछ की जाएगी। रिपब्लिक टीवी के बैंक अकांउट की पड़ताल होगी, विज्ञापन से प्राप्त हुए फंड की इन्वेस्टिगेशन होगी, यदि कुछ आपत्तिजनक हुआ तो उन्हें फ्रीज किया जा सकता है। वही अर्णब गोस्वामी को पूछताछ के लिए बुलाने के प्रश्न पर परमबीर सिंह ने कहा कि जो भी इस फ्रॉड में शामिल हैं वो चाहे कितने भी ऊंचे पोस्ट पर हों उन पर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा तथा आगे की जो उचित कार्रवाई की जाएगी। परमबीर सिंह ने कहा, रिपब्लिक टीवी के कुछ व्यक्तियों को आज अथवा कल समन किया जाएगा। वही जाँच लगातार जारी है।
चुनावी रंजिश के चलते दो गुटों में मारपीट, लाठी-डंडों के साथ हुई फायरिंग
हत्या के आरोप पर बोले तेजस्वी, कहा- CM माफी मांगें वरना दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा
बिहार चुनाव: कुशवाहा-ओवैसी ने बनाया तीसरा मोर्चा, शामिल हुए 6 राजनितिक दल