मुंबई : शीना बोरा हत्याकांड की जांच कर रहे मुंबई के खार पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर गणेशवर गानार की पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. वही उनका बेटा और परिवार का एक सदस्य भी गायब है. पुलिस को घर से एक नोट भी बरामद हुआ है. यह खत लापता बेटे का बताया जा रहा है. खत में लिखा है कि 'मैंने मां को मार दिया, मैं थक चुका था'. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
बता दे कि इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के मुताबिक शीना बोरा मर्डर केस की जांच कर रहे इंस्पेक्टर गणेश्वर गानार मुंबई के सांताक्रुज वेस्ट इलाके में रहते है. पुलिस को सुचना मिली की किसी ने उनकी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी.
घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर मामले को जांच में लिया. वही घटना के बाद से इंस्पेक्टर का बेटा और परिवार का एक सदस्य गायब है. दोनों के फ़ोन भी स्विच ऑफ बता रहे है. पीड़ित इंस्पेक्टर गणेश्वर की गिनती तेज तर्रार पुलिस अफसर में की जाती है. उन्होंने ही बहुचर्चित शीना बोरा हत्याकांड की जांच के आधार पर मुख्य आरोपी इन्द्राणी मुखर्जी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. घटना के बाद से गणेश्वर सदमे में है.
योगी राज में 200 रुपए दो और एग्जाम में टॉप करो