मुंबई में बीते मंगलवार देर रात से जोरदार बारिश हो रही है। वहीं इसकी वजह से अब मुंबई की सड़कों पर भारी जलभराव भी हो चुका है। जी दरअसल सड़कों से लेकर रेल की पटरियों तक सब जलमग्न हो गए हैं और इसी वजह से अब लोकल ट्रेन और बस सेवाएं बाधित हो गईं हैं। जी दरअसल मुंबई में सड़कों पर जगह-जगह जलभराव हुआ है और इस बीच यहाँ गाड़ियां फंसी हुई हैं। मूसलाधार बारिश के वजह से कई वकिंग सर्कल इलाके में सड़कों पर तालाब और समंदर जैसा मंजर नजर आ रहा है। वहीं लोखंडवाला, वीरा देसाई रोड, अंधेरी, परेल समेत कई इलाकों में सड़कों पर पानी भरने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
Water logging at Bhendi Bazar, Gol Temple, Nana Chowk, Mumbai Central Junction, Bawla Compound, J J Junction, Hindmata, Kala Chowky, Sarthi Bar, Worli Sea Face.
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) September 23, 2020
All wards are working actively to dewater the water logged areas.#MumbaiRains#MyBMCUpdates
इसी के साथ कई जगहों पर गाड़ियां बारिश के पानी में फंस चुकीं हैं। वहीं लोकल की रफ्तार पर भी भारी बारिश का असर हो रहा है। जी दरअसल बारिश के कारण सेंट्रल और हार्बर लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है। बारिश और जलभराव की वजह से बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने सभी प्राइवेट और सरकारी दफ्तरों में आज एक दिन की छुट्टी भी घोषित कर दी है। इसके अलावा यह कहा गया है इमरजेंसी सेवा छोड़कर सभी ऑफिस बंद रहेंगे। इसी के साथ मुंबई में भारी बारिश को देखते हुए लोगों को घरों से बाहर ना निकलने के निर्देश दिए हैं। जी दरअसल बीएमसी ने कहा कि 'ज्यादा जरुरी ना हो तो घर से ना निकलें।'
Around 6 inches high water logging at Andheri Subway. However traffic has been resumed and police personnel from DN Nagar Police Station are on the spot to ensure convenient commute for Mumbaikars. #MumbaiRains#TrafficUpdate pic.twitter.com/oyNYhEDU7W
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) September 23, 2020
इसके अलावा मुंबई पुलिस ने रास्तों को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है। उन्होंने एक ट्वीट कर जलभराव वाले रास्तों की जानकारी देने के साथ उन रास्तों से ना आने-जाने की सलाह दी है जहां स्थिति ज्यादा गंभीर है। वैसे मुंबई में बारिश का कहर अब भी जारी है और स्थिति सही नहीं है।
नहीं मिलेगी रिया और शोविक को बेल!, बारिश के चलते हुई कोर्ट की छुट्टी
आज ड्रग्स केस में जया साहा-मधु मंटेना-ध्रुव से पूछताछ करेगा NCB