मुंबई: कल तेजी के साथ बंद होने वाला मुंबई शेयर बाजार मंगलवार को हरे रंग के साथ आगे बढ़ा और आज सुबह सेंसेक्स 150 अंक ऊपर 36,084 पर और निफ्टी 44 अंक ऊपर 10,897 पर पहुंच गया. शुरुआत में ही आज बाजार में खासी तेजी रही और सेंसेक्स में करीब 200 अंकों की तेजी और निफ्टी में 56 अंक की तेजी से कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स ने 36000 और निफ्टी ने 10900 के आंकड़े को छू गया. कल शाम को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 276.86 अंकों की तेजी के साथ 35,934.72 पर और निफ्टी 80.25 अंकों की तेजी के साथ 10,852.90 बंद हुआ था.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 177.24 अंकों की तेजी के साथ 35,835.10 पर खुला जो कल शाम को 276.86 अंकों या 0.78 फीसदी तेजी के साथ 35,934.72 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स 35,977.37 के ऊपरी और 35,779.72 के निचले स्तर तक ऊपर निचे हुआ.
वेदांता (3.14 फीसदी), एशियन पेंट्स (3.11 फीसदी), यस बैंक (2.70 फीसदी), सनफार्मा (1.97 फीसदी) और रिलायंस (1.96 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही थी. वही तेजी के बावजूद सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में टीसीएस (1.34 फीसदी), एचडीएफसी (0.32 फीसदी), भारती एयरटेल (0.22 फीसदी), इंडसइंड बैंक (0.22 फीसदी) और कोल इंडिया (0.11 फीसदी).
टाटा से निलंबित साइरस मिस्त्री की मुश्किलें बढ़ी
सप्ताहांत में मुंबई शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद
स्विस बैंक में पूंजी को लेकर एक और नया खुलासा