मुंबई: मुंबई में शिवसेना भवन को तोड़ने की धमकी देने वाले बीजेपी नेता व विधायक प्रसाद के बयान की अब तक खूब चर्चा हुई है। वहीँ अब इसे लेकर शिवसेना के मुखपत्र सामना में जवाब दिया गया है। जी दरसल सामना के संपादकीय में बीजेपी पर हमालवार होते हुए लिखा गया है, 'शिवेसना के भवन में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के साथ उनका भगवा झंडा में फहराया जाता है।' इसी के साथ सामना में बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा हुआ है, 'शिवसेना भवन में बालासाहेब ठाकरे के साथ-साथ छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा है और उनका भगवा झंडा भवन में फहराया जाता है। यह कुछ लोगों को परेशान करता है, इसलिए शिवसेना भवन पर हमला कर तोड़-फोड़ करने की बातें कही जा रही हैं।'
आपको बता दें कि इससे पहले अपने धमकी वाले बयान पर महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक प्रसाद लाड ने कहा था, 'हमारे कार्यालय का उद्घाटन माहिम में हो रहा था। मुझे कई पुलिस कर्मियों के फोन आए थे जिन्होंने अनुरोध किया था कि नितेश राणे और मुझे वहां नहीं जाना चाहिए या कम से कम अगर हम जाते हैं तो रैली नहीं करनी चाहिए।'
इसके अलावा बीजेपी विधायक प्रसाद लाड ने यह भी कहा था कि, 'मैंने अपने संबोधन में कहा था कि जब हम दादर-माहिम आते हैं, तो यहां इतनी बड़ी पुलिस सुरक्षा तैनात की जाती है जैसे हम शिवसेना भवन पर हमला करने जा रहे हों। उन्होंने कहा कि मैंने अपने बयान के लिए माफी मांगी है।' आप सभी जानते ही होंगे कि बीजेपी विधायक प्रसाद लाड ने बीते दिनों ही यह धमकी दी थी वे शिवसेना भवन पर हमला करेंगे और फोड़ डालेंगे।
इस माह दस्तक दे सकती है कोरोना की तीसरी लहर, अक्टूबर में दयनीय होंगे हालात !
Weather Update: राजस्थान और MP में आज होगी बेहद भारी बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट