नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से भी सियासी सरगर्मी बनी हुई है. अब भी कई लोग कसने में पीछे नहीं हैं. आप जानते ही होंगे बिहार में 5 सीटें ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को मिली है. ऐसे में उन पर भी दिन पर दिन निशाने साढ़े जा रहे हैं. हाल ही में उर्दू शायर मुनव्वर राणा ने उन पर निशाना साधा है। उन्होंने ओवैसी की तुलना मोहम्मद अली जिन्ना से की है।
जी दरअसल एक वेबसाइट से बातचीत में ओवैसी की जिन्ना से तुलना करते हुए मुनव्वर राणा ने कहा है कि, 'ऐसे नेताओं ने मुस्लिमों को तोड़ा है और उन्हें बर्बाद किया है। मुस्लिम समुदाय जिन्ना के बाद एक और ऐसे ही नेता को भारत में नहीं उभरने देगा।' आप सभी को हम यह भी बता दें कि मुनव्वर राणा ने इसके पहले भी एक ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उस दौरान ट्वीट में उन्होंने लिखा था- 'मुसलमानों! तुम्हे औवैसी की जीत और बिहार की हार मुबारक हो। मैं तो शायर हूँ मेरी बात कहां मानोगे, तुमने झुठला दिए दुनिया में पयम्बर कितने।'
अब बात करें ओवैसी पर तंज कसने की तो इसमें वह कभी पीछे नहीं रहे हैं. हाल ही में उन्होंने कहा है, 'ओवैसी बीजेपी की कठपुतली हैं। वो हमेशा मुस्लिमों के वोट बांटते हैं, जिससे बीजेपी को फायदा पहुंचता है। दोनों भाई असदुद्दीन और उनके छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी जो कि मेरे लिए गुंडे जैसे हैं। ये लोग हमेशा मुस्लिमों को भटकाते हैं।'
इसके अलावा उन्होंने कहा, 'वो खासकर युवाओं को और मुस्लिम वोटरों के बीच बंटवारा पैदा करते हैं, ताकि बीजेपी को सीधा फायदा मिले सके। ये भी इसलिए क्योंकि ओवैसी को अपनी 15 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति को बचाना है, जिसमें मेडिकल कॉलेज, जमीन और अन्य व्यापार शामिल हैं बिहार में अकेले पांच सीटें जीतकर क्या वे मुसलमानों का भला या न्याय कर देंगे। ओवैसी के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार सिर्फ अपने मतलब के लिए को पूरा करने के लिए एक दुधारी गाय है। एक हैदराबादी के लिए गंगा-जमुनी तहजीब को समझ पाना अभी दूर की कौड़ी है। जब उत्तर प्रदेश में साम्प्रदायिक तनाव भड़कता है, तो वह खुद हैदराबाद में छिपे रहते हैं।'
बीजेपी नेता दिलीप घोष ने लगाया आरोप- 'ममता बनर्जी खुद चाहती हैं राष्ट्रपति शासन'