हत्या के आरोपियों को एनटीपीसी में मिली नौकरी

हत्या के आरोपियों को एनटीपीसी में मिली नौकरी
Share:

मेरठ : यूपी के दादरी में बहुचर्चित अखलाक हत्याकांड के 15 आरोपियों को बिसाहड़ा गांव के नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) प्लांट में नौकरी दिए जाने का मामला सामने आया है. बता दें कि फ़िलहाल सभी आरोपी जमानत पर रिहा हैं.

इस बारे में अखलाक के भाई जैन मोहम्मद ने कहा कि कंपनी के फैसले का विरोध नहीं करूँगा, लेकिन ये मैनेजमेंट को सोचना चाहिए कि वे हत्या के आरोपियों को अपने यहां नौकरी दे रहे हैं. उन्होंने यह जरूर कहा कि इस तरह हत्यारों को माफ कर देना फिर किसी अपराध को बढ़ावा देता है. जबकि एनटीपीसी प्लांट के पीआरओ पंकज सक्सेना ने बताया कि हमें इन नियुक्तियों में विवाद दिखाई नहीं देता. संविदा पर नौकरी देना हमारी कंपनी की पॉलिसी है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हम सभी समुदाय के युवाओं को नौकरी देते हैं.

उल्लेखनीय हैं कि 28 सितंबर 2015 को यूपी के दादरी के पास स्थित बिसाहड़ा गांव में घर में गोमांस रखने के आरोप में अखलाक नामक व्यक्ति की लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने 18 लोगों को आरोपी बनाया था. हालांकि पिछले 6 महीनों में सभी आरोपी जमानत पर जेल से बाहर आ चुके हैं.

यह भी देखें

आजम खान की यूनिवर्सिटी को मिला टैंक

बलिया में विवाद के बाद, भड़की हिंसा की आग

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -