लुधियाना : शहर में बेटे के इलाज के दिए बकाया पैसे नहीं दिए, जिससे उसकी मौत हो गई। इसी से नाराज नौकर ने घात लगाकर मालिक की ही हत्या कर दी। मामला पंजाब के लुधियाना का है। यहां, रेलवे स्टेशन के बाहर मछली बेचने वाले युवक की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। मछली दुकानदार का कातिल उसका नौकर ही निकला।
मध्यप्रदेश में एक और हत्या, भाजपा नेता की भाभी का हुआ मर्डर
ऐसा हुआ था पूरा घटनाक्रम
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन के बाहर बाबा मछली वाला उर्फ राजिंदर अपनी दुकान लगाता था। कोतवाली पुलिस ने आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मूलतः बिहार के दरभंगा जिले के गांव दुगली धाम का रहने वाला है। एडीसीपी ने बताया कि आरोपी पहले बाबा मछली वाले के पास ही काम करता था। उसने पैसे मांगे। बाबा ने उसे पैसे नहीं दिए थे। लोहड़ी वाले दिन बेटा बीमार हो गया। वह बाबा के पास पहुंचा और कहा उसे बेटे के इलाज के लिए पैसे चाहिए। बाबा मछली वाले ने पैसे नहीं दिए। इलाज न होने पर बुटेली राम के बेटे की मौत हो गई।
पति के विदेश जाते ही ससुर ने कमरा बंद कर बहु के साथ किया इतना गन्दा काम
इसी के बाद नौकर बाबा से रंजिश रखने लगा। उसने बाबा को मौत के घाट उतारने का प्लान बना लिया था। वह मौके की तलाश में था। 21 जनवरी की रात को बारिश हो रही थी। इस पर बाबा ने दुकान जल्द बंद कर दी थी और पास ही फुटपाथ पर सो गया था। इसी दौरान बुटेली ने मौका देख कर तेजधार हथियार से हमलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
होने वाले पति को वो नहीं दे पा रही थी लड़की, फिर किया हैरान करने वाला काम