वाशिंगटन। दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में से एक कहे जाने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हाल ही में खतरनाक जहर से लिखे गए पत्र भेज कर उनके क़त्ल की कोशिश करने वाला एक सख्स पकड़ा गया है। इस सख्स ने अमेरिकी सुरक्षाबलों के मुख्यालय पेंटागन में भी ऐसे ही कुछ जहर भरे खत भेजे थे।
ट्रंप ने सुषमा से कहा - मैं भारत से प्यार करता हूं..
अमेरिकी सुरक्षाबलों ने इस मामले में यूटा प्रांत में एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही अमेरिकी पुलिस विभाग एफबीआई ने साल्ट लेक सिटी में स्थित इस व्यक्ति के आवास की तलासी लेनी भी शुरू कर दी है। अमेरिकी पुलिस के मुताबिक इस आरोपी की पहचान विलियम क्लाइड एलन, तृतीय के रूप में की गई है। पुलिस अब जल्द ही इस व्यक्ति को अमेरिका की एक शीर्ष अदालत के साने पेश करेगी।
UNGA : ट्रंप ने भारत की तारीफ करते हुए दी पाकिस्तान को चेतावनी
आपको बता दें कि विलियम क्लाइड एलन नामक इस व्यक्ति ने हाल ही में कुछ बेहद खतरनाक रसायनों से सने खत भेज कर अमेरकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और पेंटागन के अधिकारीयों की जान लेने की कोशिश की थी। इस व्यक्ति ने खतों को राइसिन नामक बेहद खतरनाक जहरीले रसायन से लिखा था। यह दार्थ सायनाइड नामक जहर से 6,000 गुना ज्यादा खतरनाक होता है।
ख़बरें और भी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर अब लगा टैक्स चोरी का आरोप
इतनी महंगी कार में चलते हैं डोनाल्ड ट्रंप, शक्तिशाली बम भी कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा