Aug 26 2016 08:47 PM
लापाज: बोलीविया के उपगृहमंत्री रोडोल्फो इलानेस की हत्या कर दी गई। यह हत्या प्रदर्शन कर रहे खननकर्मियों ने ही की। दरअसल खननकर्मियों द्वारा हड़ताल की जा रही थी। ऐसे में वे उपगृहमंत्री रोडाल्फो को अपने साथ ले गए और उन्हें बंधक बना लिया। इतना ही नहीं फ्लोरेस के हवाले से यह जानकाी सामने आई जिसमें उपगृहमंत्री को बंधक बनाकर रख दिया गया था।
जब उन्हें खोजते हुए प्रशासन और सुरक्षा दस्ता वहां तक पहुंचा जहां उन्हें बंधक बनाया गया था तो वे वहां मृत मिले। दरअसल इलानेस खननकर्मियों की हड़ताल समाप्त करने में लगे थे। उनका कहना था कि प्रशासन को प्रदर्शनकारियों से चर्चा करना चाहिए। हालांक इलानेस ने मौत के पहले अपने साथ किसी भी तरह का बुरा बर्ताव होने से इन्कार किया था।
हिंदी न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml
इंग्लिश न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml
फोटो - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml
© 2024 News Track Live - ALL RIGHTS RESERVED