अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में अटारी के पास हुए एनकाउंटर में एक हत्यारा मारा गया है। वहीं 3 पुलिसवालों को भी गोली लगी है। ये एनकाउंटर अमृतसर जिले के अटारी में पाकिस्तान की बॉर्डर से सटे चिचा भकना गांव में चल रहा था। सूत्रों के अनुसार, अटारी गांव में 6-7 से गैंगस्टरों के छिपे होने की आशंका है। कहा जा रहा है कि ये गैंगस्टर गांव की पुरानी हवेली में छिपे हैं। पंजाब पुलिस को खबर प्राप्त हुई थी कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से संबंधित गैंगस्टर गांव में छिपे हो सकते हैं। तत्पश्चात, पंजाब पुलिस ने सर्च ऑपरेशन आरम्भ किया तथा इसके चलते दोनों तरफ से गोलीबारी हुई।
सूत्रों से प्राप्त हुई खबर के मुताबिक, गैंगस्टर रूपा और उसका साथी मन्नू कुसा वहां छिपे थे, जिन्हें नियंत्रण में करने के लिए भारी पुलिस सेना ने क्षेत्र को सील कर दिया। वहां पुलिस और दोनों शूटर्स में मुठभेड़ चल रही है। दोनों ही गैंगस्टर्स पर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शार्प शूटर होने का शक है। ये दोनों ही अपराधी पंजाब के तरनतारन के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
#WATCH | Encounter ensuing between police & gangsters at Cheecha Bhakna village of Amritsar district in Punjab pic.twitter.com/7UA0gEL23z
— ANI (@ANI) July 20, 2022
वही ये दोनों ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई एवं गोल्डी बराड़ की गैंग के शॉर्प शूटर हैं। इससे पहले पुलिस ने बिश्नोई गैंग के एक शार्प शूटर को गिरफ्तार कर लिया था। अंकित सिरसा नाम के शूटर ने मूसेवाला पर नजदीक से गोली चलाई थी। अंकित सिरसा से पहले प्रियव्रत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जबकि सचिन भिवानी ने सिद्धू मूसेवाला मामले के 3 हमलावरों को पनाह दी थी, तत्पश्चात, उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।
अगले 24 इस राज्य के लिए बेहद अहम, उत्पन्न हो सकता है बड़ा खतरा, बंद हुए स्कूल
क्या सौर ऊर्जा से खत्म हो सकती है बिजली की परेशानी...?
दिल्ली में दोपहर के बाद मौसम ने ली करवट, झमाझम बारिश से सुहाना हुआ मौसम