पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने संकेत दिए हैं कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम पाकिस्तान के कराची में छुपा हुआ हैं. मुशर्रफ ने ये संकेत एक पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल को अपने इंटरव्यू में दिए हैं. आप को बता दे कि अंडर वर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम 1993 मुंबई बम धमाके का मुख्य आरोपी हैं. और इस मामले में भारत को उसकी तलाश हैं.
इंटरव्यू के दौरान मुशर्रफ ने कहा, भारत लम्बे समय से पाकिस्तान पर आरोप लगा रहा हैं. तो फिर हम क्यों अच्छे बनकर भारत की मदद करे. इसके बाद मुशर्रफ ने कहा मुझे साफ़ तौर पर दाउद के बारे में जानकारी नहीं है. लेकिन वह यही कही (कराची) में ही होगा.
मुशर्रफ के इस इशारे से साफ़ जाहिर होता हैं कि दाउद अभी पाकिस्तान में ही हैं. जबकि पाकिस्तान लगातार दाउद के वहा न होने को लेकर हमेशा इनकार करता आया हैं. वही दुसरी और भारत भी दाउद के कराची में होने का दावा करते आया हैं. इसके साथ ही भारत ने पिछले दस साल में पाकिस्तान को इस मामले पर कई डोजियर भेजे हैं.
पाकिस्तान की संसद ने ट्रम्प के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया
बासित ने कहा अब पाकिस्तान को अल्लाह ही बचा सकता है
बढ़ सकती है नवाज शरीफ की परेशानियाॅं