नई दिल्ली : हैदराबाद में खेले गए भारत और बांग्लादेश के बीच एकमात्र टेस्ट मैच में मिली हार पर बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकर रहीम ने कहां कि हमारे पास विराट कोहली जैसा बल्लेबाज नही है.
मेहमान टीम को हराने के बाद विराट ने कहां था कि ‘बल्लेबाजी की मूल तकनीक’ से मेहमान टीम हार से बच सकती थी, वही जब इस बारे मुशफिकर से पूछा गया कि क्या आप कोहली की कही गई बात से सहमत है उस पर उन्होंने कहां कि ''अगर आपकी मूल तकनीक विराट कोहली जैसी होती तो फिर आप टेस्ट मैचों में 50 के औसत से रन बनाते. तब आपको यहां तक की आखिरी दिन मैच बचाने के लिये सात बल्लेबाजों की जरूरत भी नहीं पड़ती.
उसके बाद मुशफिकर ने कहां कि दुर्भाग्य से हमारी टीम में विराट कोहली नहीं है, उसके बाद मुशफिकर ने बताया कि वो मैच में दो से तीन भूमिका निभा रहे है, आगे उन्होंने बताया कि वो ड्रेसिंग रूम के बजाय मैदान पर समय बिताते है.
25 मई को रिलीज होगी सचिन की फिल्म
इशांत को घूरने पर शब्बीर को मिला ये जवाब
विराट कोहली बने सबसे सफल कप्तान