पटना: बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता की घोषणा सोमवार (14 अगस्त 2023) को की जाएगी, जिसके परिणाम का निर्धारण चल रही ऑनलाइन वोटिंग से होगा। मौजूदा वोटिंग आंकड़े एल्विश यादव को बढ़त पर बनाए हुए हैं। इसी क्रम में, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और बिहार के कैबिनेट मंत्री तेज प्रताप यादव ने एल्विश यादव के लिए मतदान का समर्थन कर दिया। हालाँकि, इस मामले पर मुस्लिम समुदाय एक लोग नाराज़ हो गए और तेजप्रताप को जमकर खरी-खोटी सुना दी।
दरअसल, लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने ट्विटर पर एल्विश यादव का एक पोस्टर साझा किया और उनके लिए वोट करने का आग्रह किया। तेज प्रताप के ट्वीट में #Elvishyadav, #VoteForElvish और #ElvishTheBoss जैसे हैशटैग शामिल हैं। हालांकि, मुस्लिम समुदाय के लोगों को तेज प्रताप यादव का एल्विश यादव के पक्ष में वोट की अपील करना पसंद नहीं आया। जिसके बाद, मुस्लिम ट्विटर यूज़र्स ने तेज प्रताप पर अपमानजनक और नस्लीय रूप से असंवेदनशील टिप्पणियों सहित आलोचनाओं की बौछार कर दी है।
मतलब सिर्फ़ यादव होने से @TejYadav14 आपने इसका समर्थन किया।
— ???????????????????? ???????????????????????? ✿ (@ImranShaikh_In) August 12, 2023
ये कितना नफ़रत फैलता है क्या आपको नहीं पता??@RJDforIndia
इमरान शेख नाम के एक यूजर ने लिखा, ''मतलब सिर्फ़ यादव होने से @TejYadav14 आपने इसका समर्थन किया। ये कितना नफ़रत फैलता है क्या आपको नहीं पता???” साहिल नामक एक यूज़र ने लिखा कि, 'तेजप्रताप भैया जी कहीं आपका दिमाग़ में ही बवासीर तो नहीं हो गया है, जाके अपना इलाज करवाओ।' वहीं, वसीम अहमद ने लिखा कि, 'आ गये यादव यादव एक हो गए चाहे तुम्हारे ख़िलाफ़ ही क्यों ना हो चाहे ये मुसलमान के ख़िलाफ़ ही क्यों ना हो सभी मुस्लिम भाई से कहना चाहूँगा unfollow करो इसको।'
@TejYadav14 भैया जी कहीं आपका दिमाग़ मै ही बवासीर तो नहीं होगया है, जाके अपना इलाज करवाओ।
— Md Sahil Sahil (@MdSahilraj90073) August 12, 2023
एक अन्य यूज़र ने लिखा कि, 'ये तो गद्दारी है मेरे कोम बाले के साथ, मेरे मुसलमान भाईयो अबकी बार कोई भी वोट मत देना आरजेडी को।' आशिफ आमिल नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा, 'और ये तेज भैया को देखिए Bigboss का फाइनल चल रहा है बिहार से मनीषा रानी और हरियाणा से एल्विश यादव फाइनल तक पहुँचे है, लेकिन बिहार के मंत्री और लालू यादव के बेटे सपोर्ट करते है एल्विश यादव को क्योंकि वो यादव है इनको बिहार से लेना देना ही नही और खुद को secular भी बताते है।'
अब्बास ने लिखा कि, ''पहले मैं ये मानता था विपक्ष आप के बारे में गलत बोलता है, मगर अब पता चल गया है आप बिना जांच पड़ताल के कुछ भी बोल देते हैं कुछ भी लिख देते हैं आप मंत्री के लायक नहीं हैं। तेजस्वी से कुछ सीखिए धर्म विशेष पर टिप्पणी करने वाले का आप साथ दे रहे हैं।''
बता दें कि, मुस्लिम समुदाय, RJD का मुख्य वोट बैंक माना जाता है, लालू यादव के समय से ही ये समुदाय RJD के लिए एकतरफा वोट करता आ रहा है। वहीं, यादव समाज भी RJD समर्थक है। इस MY यानी मुस्लिम यादव समीकरण को RJD के लिए चुनावी जीत की कुंजी माना जाता रहा है। लेकिन, अब तेजप्रताप यादव द्वारा एल्विश का समर्थन करने से मुस्लिम समुदाय नाराज़ दिखाई दे रहा है और कुछ लोगों ने तो सोशल मीडिया पर सरेआम तेजप्रताप की क्लास भी लगा दी है। जिसके बाद तेजप्रताप यादव को यह ट्वीट डिलीट करना पड़ा है।
'माय लॉर्ड, हमारे देश को बचा लीजिए..', आखिर किस कानून पर भड़कीं ममता बनर्जी, केंद्र पर साधा निशाना