देशभर में शनिवार को मनाई जाएगी ईद, धर्मगुरु फिरंगी महली ने लोगों से की ये अपील

देशभर में शनिवार को मनाई जाएगी ईद, धर्मगुरु फिरंगी महली ने लोगों से की ये अपील
Share:

नई दिल्ली: मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने बयान जारी करते हुए बताया है कि शनिवार को पूरे देश में ईद उल अजहा यानी बकरीद का पर्व मनाया जाएगा. बकरीद को देखते हुए मुस्लिम धर्मगुरु खालिद रशीद फिरंगी महली ने आवाम से सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करने की भी अपील की है. उन्होंने कहा है कि लोग अपने घरों के अंदर रहकर ही त्यौहार मनाएं. घरों में ही नमाज अदा कर कुर्बानी दें. कुर्बानी वाले स्थान को सैनिटाइज करें. मास्क और ग्लव्स का उपयोग करें.

मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने लोगों से कुर्बानी का एक हिस्सा गरीबों में तकसीम करने की गुजारिश की है. इसके साथ ही उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से नमाज में कोरोना की समाप्ति के लिए ख़ास दुआ करने के लिए भी कहा है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि रमजान और ईद की तरह ही इस बार भी सावधानी बरतें. बकरीद के त्यौहार पर कहीं भी भीड़ इकट्ठा ना करें. 

बता दें कि पूरे देश में एक अगस्त को बकरीद मनाई जाएगी, जबकि कोरोना महामारी के चलते एक जगह पर अधिक लोगों के इकट्ठा होने के निर्देश नहीं हैं. इसी वजह से मुस्लिम धर्मगुरु ने लोगों से एक अगस्त के दिन घर के अंदर ही नमाज पढ़ने का आग्रह किया है. इसके साथ ही लोगों से मास्क और ग्लव्स का इस्तेमाल करने की अपील की गई है, जिससे वायरस को फैलने से रोका जा सके. 

इन आसान तरीकों से घर बैठे चेक करें पीएफ अकाउंट का बैलेंस

सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा सोना, अब तक के सभी रिकॉर्ड टूटे

National Sports Day 2020: कोरोना के वजह से खेल दिवस पर नहीं हो सकता है पुरस्कार समारोह

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -