इस्लामाबाद: पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (PSGPC) के पूर्व प्रमुख एवं सिख नेता मस्तान सिंह के साथ ही उनके परिवार पर भी ननकाना साहिब में जानलेवा हमला हुआ है। जिसमें उनके दो बेटों के गंभीर रूप से जख्मी होने की जानकारी मिली है। यह हमला 19 अप्रैल, 2022 की रात को हुआ है। मामले में पत्रकार आदित्य राज कौल ने ट्वीट करते हुए बताया है कि, 'पाकिस्तानी अल्पसंख्यक सिख नेता सरदार मस्तान सिंह के परिवार पर स्थानीय मुस्लिमों ने ननकाना साहिब, पाकिस्तान में बेरहमी से हमला किया। दोनों बेटों दिलावर सिंह और पल्ला सिंह को इस्लामी कट्टरपंथियों ने निर्ममता से पीटा। पाकिस्तान का दौरा करने वाला कौन इसकी निंदा करता है?'
वहीं पाकिस्तान के पत्रकार, ज़फर बसीर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'PSGPC के पूर्व प्रमुख एस मस्तान सिंह के परिवार पर कल रात पाकिस्तान के ननकाना साहिब में स्थानीय मुसलमानों ने हमला किया है। उनके बेटों दिलावर सिंह और पल्ला सिंह को बेरहमी के साथ पीटा गया है। ननकाना साहिब पुलिस द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई है, वह ननकाना साहिब के सरकारी अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं।'
मीडिया रिपोर्ट में मस्तान सिंह के बेटे दिलावर सिंह के हवाले से बताया गया है कि पाकिस्तान में आज़ादी के नारे लगाए जा रहे हैं। लेकिन, यहाँ सिखों के लिए कोई आजादी नहीं है, कोई सुरक्षा नहीं, अल्पसंख्यकों को कोई सुरक्षा नहीं जिसके लिए पाकिस्तान में हर दिन सिख-हिंदू परिवारों पर घातक हमले हो रहे हैं।
उत्तर कोरियाई वेबसाइटों ने दक्षिण कोरिया-अमेरिका सैन्य अभ्यास की आलोचना की
रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण दुनिया को मानव आपदा का सामना करना पड़ रहा है: विश्व बैंक
गाजा पट्टी से इजरायली क्षेत्र में रॉकेट दागा गया: इजरायली सेना