अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और पूर्व महापौर शकुंतला भारती पर एक मुस्लिम लड़की ने धर्मांतरण करवाने का गंभीर इल्जाम लगाया है. लड़की ने आरोप लगाते हुए कहा है कि शकुंतला भारती ने उसकी बहन का धर्म परिवर्तन कराकर उसका विवाह हिंदू लड़के से करा दिया है.
हालांकि इन आरोपों पर शकुंतला भारती ने जवाब देते हुए कहा है कि आरोप निराधार हैं और यदि ये कोई साबित कर दे कि ये आरोप सच है तो वे प्रदेश छोड़ देंगी. भारती ने प्रशासन से मांग की कि इस प्रकार के आरोप लगाने वालों के ख़िलाफ़ सख्त से सख्त क़ानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. दरअसल, अलीगढ़ के थाना सासनी गेट क्षेत्र में गायब हुई एक मुस्लिम लड़की फैजी के हिंदू लड़के से शादी करने के बाद लड़की की बहन ने आशिया सैफी ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए पूर्व महापौर शकुंतला भारती पर मुस्लिम लड़कियों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराकर हिंदू लड़कों के साथ विवाह करवाने के संगीन आरोप लगाए हैं.
इसके साथ ही आशिया ने पुलिस पर भी मामले में सहायता न करने के आरोप लगाए हैं. वहीं पूर्व महापौर शकुंतला भारती ने उक्त सभी आरोपों को सिरे से ख़ारिज करते हुए उन्हें निराधार और कोरी अफवाह बताया है .
मास्क पहनने के विरुद्ध स्पेन में लोगों ने शुरू किया प्रदर्शन
डॉलर के मुकाबले रूपए में आई तेजी, 74.82 के स्तर पर पहुंचा
सोने के दाम की गिरावट के साथ भारत में प्रीमियम में भी आई गिरावट