वाशिंगटन: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों 10 दिवसीय अमेरिका दौरे पर गए हुए हैं, जहाँ से उनके रोज़ नए बयान सामने आ रहे हैं। हालाँकि, हर समय राहुल के बयानों में निशाने पर पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार ही है। अब वाशिंगटन डीसी में नेशनल प्रेस क्लब में मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने केरल में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के साथ कांग्रेस के गठबंधन को लेकर कहा है कि, ‘मुस्लिम लीग पूरी तरह से सेक्युलर पार्टी है, मुस्लिम लीग के संबंध में कुछ भी गैर-धर्मनिरपेक्ष नहीं है।’ वहीं, माना जा रहा है कि, राहुल गांधी का ये बयान मुस्लिम वोट बैंक को रिझाने के लिए है, ताकि जिस तरह से मुस्लिमों ने कर्नाटक में एकतरफा वोट दिया था, उसी तरह 2024 के लोकसभा चुनाव में भी यह समुदाय सपा-बसपा, TMC, AIMIM को छोड़कर एकमुश्त कांग्रेस के लिए वोट दे।
Press freedom is crucial for a democratic society.
— Congress (@INCIndia) June 1, 2023
There is a clampdown on the institutional framework that enabled conversations between many cultures and social groups.
: Shri @RahulGandhi
????National Press Club, Washington DC, USA pic.twitter.com/r8uzPwVPoC
इसके साथ ही राहुल गांधी ने वहां कहा कि भारत में प्रेस की स्वतंत्रता कमजोर होती जा रही है, जो जगजाहिर है और यह बात सभी जानते हैं। भारत में संस्थानों पर निश्चित तौर पर कब्जा है। उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि लोकतंत्र के लिए प्रेस की आज़ादी महत्वपूर्ण है और आलोचना को सुनना चाहिए। यह केवल प्रेस की आजादी नहीं है, यह हर ओर हो रहा है। संस्थागत ढांचे पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि आपको यह सवाल पीएम नरेंद्र मोदी से करना चाहिए। मुझे नहीं पता कि आप यह कैसे करेंगे, मगर आपको पूछना चाहिए। मैं सवाल उठाता हूं इसलिए आवाज दबाई जा रही है।
बता दें कि, एक तरफ जहाँ राहुल गांधी मुस्लिम लीग को पूरी तरह धर्मनिरपेक्ष बता रहे हैं, वहीं उन्होंने भाजपा को घोर सांप्रदायिक बता दिया है। सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा देश में ध्रुवीकरण की बढ़ावा दे रही है। भाजपा की यह गंदी सियासत भारत को नुकसान पहुंचा रही है। भारत में विपक्ष के प्रश्न पर राहुल ने कहा कि देश में विपक्षी दल बहुत हद तक एकजुट हैं। उन्होंने कहा कि, 'हम सभी विपक्ष के साथ बातचीत कर रहे हैं। मुझे लगता है कि बेहतर अच्छा काम हो रहा है।'
'होना-जाना कुछ नहीं, बस लगे हुए हैं नितीश कुमार..', विपक्षी एकता की कोशिशों पर बोले उपेंद्र कुशवाहा