संसद भवन के उद्घाटन में मुस्लिम धर्मगुरु ने पढ़ी आयतें, जानिए क्या है 'सूरेह रहमान' का अर्थ ?

संसद भवन के उद्घाटन में मुस्लिम धर्मगुरु ने पढ़ी आयतें, जानिए क्या है 'सूरेह रहमान' का अर्थ ?
Share:

नई दिल्ली: आज भारत को नई संसद मिल गई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का शुभारम्भ किया, साथ ही सेंगोल भी स्थापित किया. इस पूरे कार्यक्रम के बाद सर्व धर्म प्रार्थना समारोह का आयोजन किया गया. जिसमे सभी धर्मों के लोगों ने अपनी-अपनी आस्था के अनुसार, प्रार्थना की. इस दौरान सर्व धर्म प्रार्थना में मुस्लिम धर्मगुरु ने भी कुरान की आयतें पढ़ीं. जिसका नाम 'सूरेह रहमान' (Sureh Rehman) है. इस सूरेह को कुरान पाक की 'दुल्हन' बताया गया है. (दुल्हन का अर्थ यहां पत्नी से नहीं, बल्कि सजी हुई से है).

 

मुस्लिम धर्मगुरु ने अपनी आयतें तो अरबी भाषा में पढ़ीं, लेकिन हम आपके लिए उसका हिंदी अर्थ लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि, 'रहमान (अल्लाह) ही ने कुरान सिखाया, उसने इंसान को बनाया, उसे बोलना सिखाया. सूरज और चांद एक हिसाब से चल रहे हैं और बेलें व पेड़ सजदा कर रहे हैं. आसमान को उसी ने ऊँचा किया और तराजू कायम की (स्थापित करना) ताकि तुम तोलने में ज्यादती ना करो और न्याय से तोलो, तोल ना घटाओ. उसने खलकत (Creation) के लिए पूरी धरती को बिछा दिया. उस में मेवे, गिलाफों वाली खजूरें हैं और भूसेदार अनाज व फल खुशबूदार हैं. फिर तुम अपने रब की किस-किस नेमत (Blessing) को झूठा बताओगे. कुरान की इस आयत में आगे कहा गया है कि अल्लाह ने इंसान को ठेकरी की तरह बजती हुई मिट्टी से पैदा किया और उसने जिन्नों को आग के शोले से बनाया. फिर तुम (इंसान और जिन) अपने रब की किस किस नेमत (Blessing) को झुटलाओगे.

मुस्लिम धर्मगुरु ने आगे कहा कि, अल्लाह दोनों मश्रिकों (पूरब) और मगरिबों (पश्चिम) का मालिक है. फिर तुम अपने खुदा की किस किस नेमत (Blessing) को झुटलाओगो. उसने दो समंदर मिला दिए जो आपस में मिलते हैं. उन दोनों में पर्दा है कि वो हद से बाहर नहीं हो सकते, फिर तुम अपने खुदा की किस किस नेमत को झुटलाओगे. इन दोनों (समंदरों) में से मोती और मूंगा निकलता है. फिर तुम अपने रब की किस-किस नेमत को झुटलाओगे. समुद्र में पहाड़ों जैसे खड़े हुए जहाज उसी रब के हैं. फिर तुम अपने रब की किस-किस नेमत को झुटलाओगो. आयत में आगे कहा गया है कि जो कोई धरती पर है, फना हो जाने वाला है और आपके परवरदिगार (पालने वाला, रब, अल्लाह, खुदा) की जात शेष रहेगी, जो बड़ी शान और प्रतिष्ठा, आदर और इज़्ज़त वाला है. फिर तुम अपने रब किस-किस नेमत को झुठलाओगे.

सीएम स्टालिन ने जापान में लिया बुलेट ट्रेन के सफ़र का आनंद, कहा- भारत में भी शुरू हो...

12 जून को बिहार में विपक्ष की महाबैठक, भाजपा के खिलाफ जुटेंगे नितीश-ममता समेत कई दिग्गज

'पहलवानों को रिहा करो, या मुझे भी अरेस्ट करो..', दिल्ली की बॉर्डर पर डटे राकेश टिकैत

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -