अबुधाबी: एक समय अपने कड़े इस्लामी नियमों को लेकर दुनियाभर के मुस्लिमों के लिए आदर्श बना सऊदी अरब आज कुछ हरकतों के कारण अपने ही कौम के लोगों के निशाने पर आ गया है । दरअसल, अपने रूढ़िवादी स्टैंड के लिए पहचाने जाने वाले इस इस्लामी मुल्क में पश्चिमी देशों का भूत-प्रेतों वाला त्यौहार हैलोवीन (Halloween) मनाया जा रहा है। इसको लेकर पूरे विश्व के मुस्लिम आश्चर्य और गुस्से में है और सऊदी के इस कदम की आलोचना कर रहे हैं।
La hawla wala ku'wata illa billahil aliyyil azim.
— ????????????????????????????????~♡ (@shahnazzally1) October 31, 2022
Halloween celebration in Saudi Arabia.
Qiyamat is so near! This is not a joke, wearing our Prophets ( صلى الله عليه وآله وسلم) favorite clothing with a Devil Mask!!!!!! #Holloween2022 pic.twitter.com/EDBvr2XUDy
बता दें कि, मोहम्मद बिन सलमान के क्राउन प्रिंस बनने के बाद से ही सऊदी अरब के कड़े नियमों में कुछ नरमी देखने को मिली है। ये बात और है कि कुछ वर्ष पूर्व तक सऊदी अरब में ऐसे उत्सवों के बारे में सोचना भी अपराध से कम नहीं था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब वही मुल्क है, जहाँ 2018 में एक पार्टी में पुलिस ने रेड मारते हुए कर हैलोवीन मना रहे कई लोगों को अरेस्ट कर लिया था, मगर अब उसी धरती पर सार्वजनिक रूप से हैलोवीन मनाया जाना मुस्लिम लोगों को हैरान कर रहा है। दरअसल, सऊदी सरकार ने खुद इस कार्यक्रम की इजाजत दी है। राजधानी रियाद के कई इलाकों में 'हैलोवीन' मनाया गया। इस दौरान सड़कों पर जगह-जगह शैतान और भूत-प्रेतों के रूप में घूम रहे लोग दिखाई दिए। हालाँकि लोगों को सऊदी सरकार का यह निर्णय पसंद नहीं आ रहा है।
Halloween in Riyadh (Najd) Saudia Arabia
— T a y y a b (@Why_Tayyab) October 31, 2022
Allah Hu Akbar????????????
Indeed the Day of judgement is near????????????????#saudiarabia #Halloween pic.twitter.com/Vuj3EGZgx2
एक ट्विटर यूजर तैय्यब ने हैलोवीन पार्टी का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'रियाद (नजद) सऊदी अरब में हैलोवीन। अल्लाह हू अकबर। निश्चित ही कयामत (Judgement Day) के दिन नजदीक हैं।' एक यूजर रमजान आइजोल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, 'ये तस्वीरें रियाद में ली गई हैं। क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने ‘सुधारवाद’ के नाम पर सऊदी अरब में हैलोवीन समारोह की इजाजत देना शुरू कर दिया है। यह सुधारवाद या नवाचार नहीं, बल्कि अपमान और पतन है। हम इसे स्वीकार नहीं करते हैं।'
गरीब परिवार में जन्म से लेकर Apple के CEO तक, बेहद प्रेरणादायक रहा है टिम कुक का सफर
हिजाब विरोधी प्रदर्शन में शामिल होने पर मशहूर शेफ की हत्या, ईरान पुलिस ने पीट-पीटकर मार डाला