नई दिल्ली : अपने बयानों के कारण विवादों में रहने वाले एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी नोटबंदी को मजहबी रंग देना शुरू कर दिया है। उन्होंने न केवल मुस्लिमों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया वहीं यह भी कहा कि मुस्लिमों को बहुत अधिक परेशान कर दिया गया ।
सोमवार को हैदराबाद में आयोजित एक रैली में ओवैसी ने सीधे-सीधे मोदी सरकार को निशाना बनाते हुये अपने आपको मुस्लिमों का हितैषी बताने का प्रयास किया। उन्होंने कहा है कि मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में न तो बैंक खोले जाते है और न ही एटीएम में नोटों को भरा जाता है।
ओवैसी का कहना है कि मोदी सरकार मुस्लिमों के साथ भेदभाव कर रही है। ओवैसी ने बीते दिनों भी नोटबंदी के फैसले का विरोध किया था। ओवैसी के बयान पर बीजेपी ने आपत्ति ली है और कहा है कि वे सांप्रदायिकता का जहर घोलने का काम कर रहे है।