नईदिल्ली। देशभर में आज मुस्लिम धर्मावलंबी पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लाहो अलैह वसल्लम का जन्मदिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर मुस्लिम धर्मावलंबी ईद ए मिलाद का त्यौहार मना रहे हैं। जानकारी के अनुसार कहीं कहीं पर इसे ईद मिलादुन्नबी भी कहा जाता है। मुस्लिम अनुयायियों द्वारा इबादतगाहों में सजावट की गई है। इस मौके पर मुस्लिम समाज के घरों में भी रौनक नज़र आ रही है। इस अवसर पर कुछ स्थानों पर तो जुलूस निकाला गया।
मुस्लिम समाज द्वारा विभिन्न क्षेत्रों की कमेटियों की ओर से झांकियां भी निकाली जा रही हैं। इतना ही नहीं समाज में सौहार्द का माहौल है। हर कोई इस त्यौहार पर सजावट करने में लगा है। राजस्थान के पाली में भी लोगों द्वारा इबादत के बीच इस त्यौहार को मनाया जा रहा है। यहां पर चूड़ीघर फ्रेंड्स क्लब द्वारा चूड़ीघर मोहल्ले में सजावट की गई। कुछ स्थानों पर मोहम्मदी बांटी गई। त्यौहार को लेकर सुरक्षा का बंदोबस्त किया गया है। देशभर में हर कहीं मुस्लिमधर्मावलंबी त्यौहार मनाने में लगे हैं।
बकरीद पर कर्फ्यू लगाने से दुःखी है जम्मू-कश्मीर सरकार
इंसानों को काटकर ISIS ने मनाई ईद