सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले ऐसे प्रश्नों को अवश्य पढ़ें -

सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले ऐसे प्रश्नों को अवश्य पढ़ें -
Share:

आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि समान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान,और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

1. पृथ्वी की चन्द्रमा से दूरी कितनी है - 3,84,400 किलोमीटर
2. पृथ्वी की सूर्य से दूरी कितनी है - 149.6 मिलियन किलोमीटर
3. पृथ्वी की त्रिज्या कितनी है - 6,371 किलोमीटर
4. दुनिया की सबसे पुरानी नदी का नाम क्या है - फिंके (Finke), 350-400 मिलियन साल
5. दुनिया के सबसे पुराने शहर का नाम क्या है - डमस्कस (Damascus)
6. दुनिया की सबसे पुरानी पर्वत श्रंखला का नाम क्या है - उराल्स (Urals)
7. दुनिया का सबसे पुराना ज्वालामुखी कौन सा है - मैट एटना (Mt Etna), इटली
8. दुनिया का सबसे ज्यादा सक्रिय ज्वालामुखी कौन सा है - मौना लोआ (Mauna Loa), हवाई

9. सुरक्षित देशों की सूची में भारत का कौन सा स्थान है - 144 वां
10.प्राकृतिक दुर्घटनाओं के मामले में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है - 100 वां
11.मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करने के अनुसार भारत का विश्व में कौन सा स्थान है - दूसरा (2nd)
12.बिज़नेस निवेश के मामले में भारत का कौन सा स्थान है - 134 वां
13.एशिया पैसिफिक देशों में पर्यटन के मामले में भारत का कौन सा स्थान है - दसवाँ (10th)
14.जीडीपी के अनुसार भारत का विश्व में कौन सा स्थान है - तीसरा (3rd)
15.विश्व में स्वयं के रॉकेट से सैटेलाइट लांच करने के मामले में भारत का कौन सा स्थान है - सातवाँ (7th)

राज्य विधानसभा चुनाव 2021:पश्चिम बंगाल में आठ चरण में होंगे चुनाव, इस दिन शुरू होगा पहला चरण

राज्य विधानसभा चुनाव 2021: केरल और तमिलनाडु में इस दिन होंगे चुनाव

राज्य विधानसभा चुनाव 2021 कार्यक्रम की हुई घोषणा, 27 मार्च को असम में होगा पहले चरण का चुनाव

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -