बाइक मार्किट में धूम मचाने भारतीय मार्किट में आयी है ये नयी बाइक जी हाँ MV Agusta ने भारत में पावरफुल बाइक Dragster 800 RR रेंज लॉन्च कर दी। यह बाइक 3 वेरियंट में उपलब्ध है। इनमें MV Agusta Dragster 800 RR, 800 RR America और 800 RR Pirelli शामिल हैं। 800 आरआर और 800 आरआर अमेरिका की कीमत 18.73 लाख और 800 आरआर पिरेली की 21.5 लाख रुपये है। तीनों बाइक्स में आरआर अमेरिका लिमिटेड एडिशन मॉडल है। कंपनी दुनिया भर के लिए ऐसी सिर्फ 200 बाइक्स बनाएगी। पिरेली भी स्पेशल कलर स्कीम के साथ एक एक्सक्लूसिव मॉडल है।
इसके बनावट और डिज़ाइन की अगर बात की जाए तो एमवी अगस्ता की लाइनअप में ड्रैगस्टर नई स्ट्रीटफाइटर बाइक है। यह Brutale 800RR से मिलती-जुलती है। हालांकि, इसमें अलग स्टाइलिंग ट्रीटमेंट दिया गया है, जिसमें खासतौर पर बाइक पीछे की तरफ से काफी अलग है। ब्रुटेल के मुकाबले ड्रैगस्टर पीछे से चौड़ी, लेकिन छोटी है। इसका पीछे का टायर भी चौड़ा है। बाइक में वायर-स्पोक अलॉय वील्ज दिए गए हैं, जो इस परफॉर्मेंस लेवल की बाइक के साथ काफी यूनीक हैं। ब्रेकिंग की बात करें, तो इस दमदार बाइक के फ्रंट में 320 mm ट्विन डिस्क्र और रियर में 220 mm डिस्क ब्रेक हैं। सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल चैनल एबीएस और वील-लिफ्ट मिटिगेशन सिस्टम दिया गया है। ड्रैगस्टर 800 आरआर में 43 mm Marzocchi USD फोर्क्स और Sachs प्री-लोड अजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन हैं।
वही अगर इसके खासियत की बात की जाए तो ये ध्यान देने वाली बात है की तीनों बाइक में एलईडी डीआरएल के साथ ओवल शेप एलईडी हेडलैम्प, मस्क्युलर फ्यूल टैंक और मैकेनिकल पार्ट्स पर ब्लैक फिनिश दी गई है। अलग पेंट स्कीम और कुछ हल्के कॉस्मेटिक बदलाव इन बाइक्स को एक-दूसरे से अलग बनाते हैं। ड्रैगस्टर 800 आरआर के तीनों वेरियंट में 798cc, 3-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 140hp का पावर और 87Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 2-वे क्विक शिफ्टर और स्लिप-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस है।
बिना किसी downpayment ले जाए Royal Enfield की शानदार बाइक्स