MWC 2018: लेनोवो ने लांच किया Yoga 730 और Yoga 530

MWC 2018: लेनोवो ने लांच किया Yoga 730 और Yoga 530
Share:

स्पेन के बर्सिलोना में जारी ऑटो एक्सपो 2018 में लेनोवो ने योगा सीरीज के दो नए लैपटॉप 'Yoga 730 और Yoga 530' को पेश किया है. योगा 730 लैपटॉप को 13 इंच और 15 इंच के दो वेरियंट के साथ पेश किया है. जबकि योगा 530 को 14 इंच की डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है. योगा 530 को फलेक्स 14 नाम से ही पेश किया गया है. 'Yoga 730 और Yoga 530' लैपटॉप्स को इंटेल के 8th जेनरेशन इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर और अमेजॉन एलेक्सा का सपोर्ट दिया गया है.

13 इंच वाले योगा 730 की शुरुआती कीमत करीब 80,000 रुपये होगी. वहीं ये लैपटॉप अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा. जबकि 15 इंच वाला मॉडल करीब 87,900 रुपये की कीमत पर कराया जाएगा. बात करें 14 इंच वाले योगा 530 की तो कंपनी ने इसे 43,900 रुपये की कीमत के साथ लांच किया है. ये दोनों ही लैपटॉप्स जून से बाजार में उपलब्ध करा दिए जाएंगे. कंपनी का दावा है कि योगा 730 के 13 इंच वाले वेरियंट की बैटरी 11.5 घंटे का बैकअप व 15 इंच वाले वेरियंट की बैटरी 11 घंटे का बैकअप देती है.

कंपनी के मुताबिक 'Yoga 730 और Yoga 530' लैपटॉप फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते है. ये 15 मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है. सिक्योरिटी के लिहाज से लेनोवो ने इन लैपटॉप्स में विंडोज हेल्लो के जरिए फिंगरप्रिंट रिडर और एलेक्सा का सपोर्ट दिया है.

 

एयरसेल ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी

MWC 2018: नोकिया 1 को टक्कर दे रहा लावा का नया स्मार्टफोन

MWC 2018 में पेश हुआ दुनिया का सबसे फास्ट एसडी कार्ड

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -