म्यांमार : स्पॉट रिपोर्टिंग की यही खूबी है की आप सबसे अलग अंदाज़ में रिपोर्टिंग करे और यह अलग अंदाज़ आपको कई बार अनूठा बना देता है. म्यांमार आसमान से आफत बरसी है जिसके कारण भीषण बाढ़ आ गई. इस बीच 'डेमोक्रेटिक वॉइस ऑफ बर्मा' के रिपोर्टर को म्यो जॉ लिन ने भी ऐसा ही किया. वह उन इलाकों में रिपोर्टिंग के लिए पहुंचा जहां 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और करीब डेढ़ लाख लोगों को विस्थापित किया गया था.
चारों ओर बाढ़ का पानी भरा था. उसे रिपोर्टिंग के लिए उचित स्थान ही नजर नहीं आ रहा था. सिर्फ एक ही चारा था पानी के बीच में जाकर रिपोर्टिंग की जाए. फिर क्या था वह बेखौफ पानी में उतर गया. गले तक पानी में पहुंचकर उसने लाइव रिपोर्टिंग शुरू की. लोगो का यह अंदाज़ काफी पसंद आया और टीवी की TRP बढ़ गई.
म्यामांर में इस समय आसमान से आफत बरस रही है. नदियों ने अपना वेग तेज़ कर लिया है. चारो तरफ जलजमाव है. भीषण बाढ़ से सरकार ने राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दी है. जानकारी के अनुसार अभी तक 27 लोगो से जयदा मौत होने की खबर है