आज के समय में विश्व में ऐसे कई जलकुंड मौजूद हैं, जिनके रहस्य आज भी अनसुलझे ही हैं और एक ऐसा ही रहस्यमयी कुंड भारत में भी है और इस कुंड का रहस्य जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे और सोचेंगे कि ऐसा भला किस तरह से हो सकता है. तो चलिए जानते हैं इस रहस्यमयी कुंड के बारे में विस्तार से...
यह रहस्यमयी कुंड झारखंड के बोकारो जिल में बन हुआ है और इसके बारे में कहा जाता है कि अगर आप कुंड के सामने ताली बजाएंगे तो पानी अपने आप ऊपर उठने लगता है और यह देखने में ऐसा नजर आता है जैसे कि किसी बर्तन में पानी उबल रहा है और इस रहस्य का पता आज तक भू-वैज्ञानिक भी नहीं लगा सके हैं.
बता दें कि इसे दलाही कुंड के नाम से जाना जाता है और यह कंक्रीट की दीवारों से घिरा है. कहा जाता है कि इस कुंड में से गर्मियों में ठंडा और सर्दियों में गर्म पानी निकलता है और यह भी एक रहस्य बना हुआ है. ऐसे मान्यता है कि इस कुंड के पानी में नहाने से चर्म रोग भी दूर हो जाते हैं और इसके साथ ही भू-वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर इस कुंड के पानी से नहाने पर चर्म रोग दूर होते हैं तो इसका मतलब यह है कि इसमें गंधक और हीलियम गैस है. ख़ास बात यह है कि कुण्ड के स्थान पर प्रत्येक वर्ष मकर संक्रांति पर मेला लगता है. दूर-दूर से लोग यहां नहाने के लिए आते हैं और इस रहस्यमयी कुंड के पास ही दलाही गोसाईं नामक देवता का स्थान भी बना हुआ है, जहां हर रविवार को लोग पूजा हेतु आते हैं.
Video : IIT bombay क्लासरूम में घुस आई गाय, मची अफरा तफरी
पूरे जीवन में 2 किलो लिपस्टिक लगा चुकी होती हैं महिलायें, जानें अन्य फैक्ट्स
Video : IIT bombay क्लासरूम में घुस आई गाय, मची अफरा तफरी
पूरे जीवन में 2 किलो लिपस्टिक लगा चुकी होती हैं महिलायें, जानें अन्य फैक्ट्स