क्या आपने बिना पेट्रोल-डीजल के गाड़ियों को चलते देखा है? आप कहेंगे नहीं. लेकिन भारत में एक ऐसी रहस्यमयी पहाड़ी मौजूद है, जहां गाड़ियां तेल से नहीं बल्कि अपने आप चलती हुई नजर आती हैं और इस पहाड़ी के आसपास अगर कोई रात को अपनी गाड़ी खड़ी कर दे तो सुबह तक उसे अपनी गाड़ी यहां पर नहीं मिलेगी. यह कैसे होता है, कुछ खबर नहीं.
रहस्यमयी पहाड़ी जम्मू-कश्मीर से हाल ही में अलग हुए लद्दाख के लेह क्षेत्र में मौजूद है. बता दें कि यह पहाड़ी किसी जादू से कम नहीं है और इसे लेकर वैज्ञानिकों का मानना है कि इस पहाड़ी में चुंबकीय शक्ति मौजूदहै, जो कि गाड़ियों को करीब 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अपनी ओर खींचती है. अतः इसीलिए इसे 'मैग्नेटिक हिल' भी कहा जाता है.
मैग्नेटिक हिल को 'ग्रैविटी हिल' के नाम से भी जाना जाता है और इसे लेकर ऐसा माना जाता है कि पहाड़ी पर गुरुत्वाकर्षण का नियम भी फेल हो जाता है. वहीं गुरुत्वाकर्षण के नियम के मुताबिक, अगर हम किसी वस्तु को ढलान पर छोड़ देंगे तो वह नीचे की तरफ लुढ़केगी, हालांकि चुंबकीय पहाड़ी पर इसके ठीक उलट होता है. यहां किसी कार को यदि गियर में डालकर छोड़ दिया जाए तो कार ढलान पर नीचे की ओर न जाकर ऊपर की ओर चढ़ने लगेगी. ख़ास बात यह है कि यहां पर तरल पदार्थ को भी बहाने पर वह नीचे की तरफ न जाकर ऊपर की ओर ही जाएगा.
VIDEO : बादलों को चीरकर निकला हवाई जहाज, देखते ही लोग हुए हैरान
इस 4 साल की बच्ची के आगे बड़े-बड़े विद्वान भी फेल, बना डाला अनोखा विश्व रिकॉर्ड
दुनिया के कुछ सबसे अजीबोगरीब जीव, जिन्हें देखते ही चींख पड़ेंगे आप
शख्स ने हवा में उड़कर पार किया 35 किलोमीटर लंबा इंग्लिश चैनल, बन गया इतिहास