दुनिया में कई ऐसी अजीबोगरीब चीजे होती है जिनके बारे में एक बार सुनने पर तो यकीन ही नहीं होता है. आज हम आपके लिए भी कुछ ऐसी ही स्टोरी लेकर आए है. जी हाँ, आज हम आपको लेकर चल रहे है एक ऐसी सड़क पर जो दिन में केवल दो ही बार देखने को मिलती है. यह सड़क स्थित है फ्रांस में और इसे 'पैसेज डु गोइस' कहा जाता है. यह सड़क दिन में केवल दो ही बार नजर आती है.
बता दे कि यह सड़क नूमॉटियर आईलैंड से गल्फ ऑफ बर्न्योफ को जोड़ती है. देखने में तो यह सड़क बहुत ही अच्छी लगती है लेकिन इसे बहुत ही खतरनाक माना जाता है. इसके चलते ही इसके दोनों तरफ स्पेशल पैनल्स बनाए गए हैं ताकि यात्रियों को यह पता चल सके कि इसपर से उस समय गुजर जा सकता है या नहीं.
पहली बार ऐसा 1701 में देखने को मिला था. कहते है कि यह सड़क सिर्फ दो बार दिखने के बाद पानी के अंदर करीबन 13 फीट नीचे चली जाती है. इस बारे में अभी तक यह नहीं पता लगाया जा स्का है कि आखिर ऐसा होता क्यों है. चलिए आपको सड़क के दर्शन तो करवा ही देते है.
ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करे :-
18 घंटे करते है काम, उठते है सुबह 4 बजे, जानिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूरी दिनचर्या