Naagin 4 : शकाला के किरदार में नजर आएगी रश्मि देसाई

Naagin 4 : शकाला के किरदार में नजर आएगी रश्मि देसाई
Share:

टीवी की जानी मानी अदाकारा रश्मि देसाई नागिन 4 में दस्तक देने जा रही हैं। इसके साथ ही आपको बता दें की कई वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो कि, नागिन 4 के सेट से सामने आई हैं। इसके साथ ही फैंस जानना चाहते है की एकता कपूर के इस सुपरनैचुरल शो में रश्मि देसाई का किरदार कैसा होने वाला है। वहीं ऐसे में हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं कि रश्मि देसाई नागिन 4 में किस अंदाज में नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही सूत्रों के अनुसार रश्मि देसाई देव की पत्नी के किरदार में नजर आने वाली है जिसका नाम शकाला है।

इसके साथ ही आपको बता दें की  देव शकाला की शक्ल देखना भी पसंद नहीं करेगा क्योंकि, वह अब शादी के बाद भी बृन्दा  को नहीं भूला पा रहा है। इसके अलावा यही वजह है कि, नागिन 4 में शकाला काफी उदास नजर आ सकती है । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, शकाला देव के सामने सीधी साधी लड़की होना का केवल दिखावा ही करने वाली है, क्योंकि, वह देव की जिंदगी में किसी मकसद की वजह से आई है। वहीं ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में रश्मि देसाई खुद ही इस बात का खुलासा कर दिया है। इसके साथ ही इस वीडियो में रश्मि देसाई  बताती नजर आ रही हैं कि, शकाला जो दिखती है वैसी है नहीं...। वह किसी खास काम को अंदाज देने के लिए आई है। 

ये खास काम कुछ और नहीं बल्कि, देव और बृन्दा को अलग करना ही है। जी हां, सही सुना आपने...। शकाला कोई और नहीं बल्कि नयनतारा ही है। वहीं कहानी में शकाला की हरकतें काफी हद तक नयनतारा से मिलती नजर आने वाली है।इसके अलावा  वह भी नयनतारा की तरह बृन्दा से नफरत करती है। वहीं उनकी चालों की वजह से ही देव और बृन्दा अगल हो जाएंगे। तभी तो लीप आने के बाद शकाला देव की पत्नी बन बैठेगी।वहीं ऐसे में रश्मि देसाई को नागिन 4 में देखना और भी ज्यादा दिलचस्प हो जा सकता है ।  

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

A post shared by Rashami Desai Fanpage (@imrashamidesai130286) on

Naagin 4: पारेख परिवार के खून की प्यासी हो गयी है बृंदा

जी सिने अवार्ड्स की तारीख नहीं हुआ फेरबदल, बिना दर्शकों के शुरू होगा समारोह

रेप की धमकी मिलने पर फूटा माही विज का गुस्सा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -