अक्सर गांव के स्कूल में ऐसा होता है, हर जगह हरियाली होने के कारण जिव जंतु घर में और बच्चों के स्कूल में घुस आते हैं जिससे हड़कंप मच जाती है। ऐसा ही कुछ नज़ारा बारां जिले के शाहाबाद कस्बा स्थित एक स्कूल में देखने को मिला। जहाँ सांपो के घुसने से स्कूल में हंगामा हो गया। ये स्कूल है स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल जहाँ सांप घुसने से हड़कंप मच गयी।
सांप के घुसने की खबर मिलते ही शिक्षकों ने सभी बच्चों को क्लास से बाहर निकाल कर स्कूल प्रांगण में बैठा दिया। जब नाग पकड़ने वाले को बुलाया तो उसने नागिन को पकड़ लिया लेकिन नाग नहीं निकल पाया। इसी को देखते हुए स्कूल प्रशासन ने बच्चों को घर भेज कर स्कूल बंद करवा दिया। इस बात की जानकारी प्रधानाध्यापक को लगी जिसके चलते वन विभाग को सूचना देकर सांप पकडव़ाने की कोशिश की।
राखी के दिन के लिए स्पेशल सजाई जाती है थालीयाँ, सीखे वीडियो से
इन देशों में आज भी है जब्त महिलाएं, इन चीजों की है मनाही
Video : जब फॉरेनर्स करने लगे हरयाणवी गाने पर डांस, और बोली हिंदी