नागालैंड को 60 साल बाद मिली पहली महिला विधायक, जानिए कौन हैं हेकानी जखालु ?

नागालैंड को 60 साल बाद मिली पहली महिला विधायक, जानिए कौन हैं हेकानी जखालु ?
Share:

गंगटोक: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आज यानि गुरुवार (2 मार्च) को सामने आ रहे हैं. इन चुनावों में नागालैंड की जनता ने इतिहास रच दिया. यहां पहली बार कोई महिला MLA चुनी गई. भाजपा की सहयोगी NDPP पार्टी की प्रत्याशी हेकानी जखालु ने दीमापुर-III सीट से जीत दर्ज की है. इसी के साथ नागालैंड को पहली महिला विधायक मिल गई हैं.  हेकानी जखालु ने दीमापुर-III सीट से 1536 वोटों से जीत दर्ज की है.

उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के प्रत्याशी एजेतो झिमोमी को हराया है. हालांकि, माना जा रहा है कि नागालैंड को इस बार एक और महिला MLA मिल सकती है. दरअसल, जखालु के अलावा NDPP की सलहौतुओनुओ क्रूस पश्चिमी अंगामी सीट से 400 से ज्यादा वोटों की बढ़त लेकर चल रही हैं. बता दें कि, नागालैंड में अभी तक 14 बार विधानसभा चुनाव हुए हैं, लेकिन इससे पहले कोई भी महिला MLA नहीं बनी. इस बार विधानसभा चुनाव में 183 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें से 4 महिला प्रत्याशी हैं. हेकानी जखालु, क्रूस के अलावा तेनिंग सीट पर कांग्रेस की रोजी थॉम्पसन और अटोइजू सीट से भाजपा की काहुली सेमा भी चुनाव लड़ रहीं हैं. 

बता दें कि, नागालैंड में अब तक 2 महिलाएं ही सांसद निर्वाचित हुईं हैं. वर्ष 1977 में रानो मेसे शाजिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के टिकट पर जीत दर्ज कर लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुईं थीं. वह नगालैंड से संसद पहुंचने वाली पहली महिला थीं. उसके बाद, गत वर्ष भाजपा ने नागालैंड से राज्यसभा सदस्य के रूप में एस. फांगनोन कोन्याक को नामित किया था, जिसके साथ ही नागालैंड से कोई दूसरी महिला सदन में पहुंची थीं.  
 
नागालैंड में सीएम नेफ्यू रियो के नेतृत्व में NDPP गठबंधन को जीत मिलती नज़र आ रही है. रियो ने 2018 चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन किया था. पिछले चुनाव में गठबंधन ने 30 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस बार गठबंधन 36 सीटों पर आगे चल रहा है. भाजपा ने इस चुनाव में 20 सीटों, जबकि NDPP 40 सीटों पर चुनावी मैदान में है. 

मुंबई भाजपा चीफ आशीष सेलार को फिर मिली जान से मारने की धमकी, मंजूर अहमद गिरफ्तार

तीनों राज्यों में भाजपा की सत्ता में वापसी तय ! कांग्रेस को नहीं मिला 'भारत जोड़ो यात्रा' का फायदा

उत्तराखंड में बन रही सबसे लम्बी सुरंग में अचानक गिरने लगा मलबा, मजदूरों में दहशत

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -