इस आदमी के पेट से कीड़े नहीं बल्कि निकली 122 कीलें और कांच का ढेर

इस आदमी के पेट से कीड़े नहीं बल्कि निकली 122 कीलें और कांच का ढेर
Share:

आप सभी ने भी आज तक लोगों के पेट में कीड़े होने की बात तो सुनी ही होगी लेकिन अगर कोई आपसे कहे कि किसी व्यक्ति के पेट में कीड़े नहीं बल्कि कीलें आैर कांच के टुकड़े हों तो ये जरा हैरान करने वाली बात है. हाल ही में ऐसा ही एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है.

ये अजीबोगरीब मामला अदीस अबाबा का है जहां के सेंट पीटर्स स्पेशलाइज्ड हॉस्पिटल के इथोपियाई डॉक्टरों ने एक मरीज के पेट में से सौ से अधिक कीलें और दूसरी धारदार वस्तुएं निकाली हैं. जी हाँ... जिसने भी इसके बारे में सुना वो हैरान हो गया. अस्पताल के कुछ कर्मचारियों ने बताया कि '33 साल के एक मानसिक समस्या से ग्रस्त एक मरीज के पेट में तकरीबन 122 कीलें जिनमें से कर्इ लगभग 10 सेंटीमीटर तक लंबी थीं, चार पिनें, एक टूथपिक और टूटे ग्लास के शीशे निकाले गए हैं.' ऐसा अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि ये वस्तुए मरीज ने खुद ही खा ली थी.

इस मरीज का करीब ढाइ घंटे तक आॅपरेशन चला था जिसके बाद डाॅक्टरों ने कहा कि मरीज को पिछले 10 वर्ष से कोई मानसिक रोग था. इस मानसिक रोग के कारण ही मरीज ने पिछले दो वर्ष से उसने दवाई लेना भी छोड़ दिया था. डॉक्टर ने आगे इस बात की शंका जताई थी कि शायद इसी वजह से इस आदमी ने कील और शीशे जैसी चीज़े खाने लगा था.

इतना ही नहीं डाॅक्टरों ने ये भी संभावना जतार्इ कि उसने ये चीजें पानी के साथ निगली होंगी. लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी वाली बात तो ये है कि इतनी तादात में सब कुछ निगलने के बाद भी इन चीजों ने उसके पेट में जख्म नहीं बनाए. जबकि ऐसी खतरनाक चीज़े खाने के बाद तो इस बात का पूरा खतरा था कि उसके पेट में जबरदस्त संक्रमण हो सकता था, जो जानलेवा भी साबित हो सकता था. जब डॉक्टर्स ने इस आदमी की स्थिति देखी तो वो भी हैरान हो गए. डॉक्टर्स का कहना है कि उन्होंने आज तक ऐसे कई सारे केस डील किये लेकिन उनमे से ये सबसे ज्यादा खतरनाक था.

यहां आकर किन्नर भी बन जाते हैं माँ, ऐसा होता है चमत्कार

इस बच्चे को भगवान मानने लगे थे लोग, सच्चाई सामने आई तो सभी के होश उड़ गए

8 महीने की इस बच्ची का वजन जानकर आपके तोते उड़ जाएंगे

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -