नॉर्वे ग्रांड मास्टर शतरंज 2023 का खिताब USA के ग्रांड मास्टर हिकारु नाकामुरा नें जीत लिया है, अंतिम राउंड में उन्होने हमवतन फबियानों करूआना को मात देते हुए 16.5 अंको के साथ पहला स्थान अपने नाम कर लिया जबकि पूरे टूर्नामेंट में सबसे आगे चल रहे करूआना 16 अंको के साथ दूसरे स्थान पर ही हो चुके है ।
बता दें कि बड़ी बात यह रही की अपने शानदार खेल के चलते इस टूर्नामेंट के उपरांत अब नाकामुरा विश्व शतरंज रैंकिंग में 2787 अंको के साथ दूसरे स्थान पर पहुँच गए है वही करूआना भी अपनी रेटिंग में 8 अंक जोड़ते हुए 2781 अंको के साथ तीसरे स्थान पर पहुँच चुके है।
इंडिया के डी गुकेश नें अंतिम राउंड में यूएसए के वेसली सो के साथ क्लासिकल मुक़ाबला ड्रॉ खेला और फिर टाईब्रेक में उन्हे मात देते हुए 14.5 अंको के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए है, गुकेश नें अपनी रेटिंग में 8 अंक जोड़ते हुए 2744 लाइव रेटिंग भी अपने नाम कर ली है और अव वह वर्ल्ड के 13वे नंबर के खिलाड़ी बन गए है साथ ही अब उनके गुरु विश्वनाथन आनंद और गुकेश के बीच सिर्फ 10 रेटिंग अंको का फासला ही बचा हुआ है।
जितने फेमस है Kylian Mbappé उतना ही गहरा है विवादों से नाता
फिर टूट गया सपना..! 209 रनों से WTC Final हारी टीम इंडिया, क्या हर बार 'दबाव' ही रहता है कारण ?