सोनिया गांधी के 'रहस्यमयी भाई' का नाम, गहलोत के बेटे की नाराज़गी..! खुल गए राजस्थान की 'लाल डायरी' के विस्फोटक पन्ने !

सोनिया गांधी के 'रहस्यमयी भाई' का नाम, गहलोत के बेटे की नाराज़गी..! खुल गए राजस्थान की 'लाल डायरी' के विस्फोटक पन्ने !
Share:

जयपुर: राजस्थान की सियासत में ‘लाल डायरी’ ने भारी घमासान मचा रखा है। इस मामले में कांग्रेस, गाँधी परिवार और राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार को कठघरे में खड़ा करने वाले सूबे के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने अब एक और विस्फोटक खुलासा किया है। अशोक गहलोत सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र गुढ़ा ने बताया है कि लाल डायरी में सोनिया गाँधी के भाई का भी नाम है। ये ‘रहस्यमयी भाई’ होटल शिव विलास के मालिक के बेटे के कार्यक्रम में भी आए थे।

रिपोर्ट के अनुसार, राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि सीएम गहलोत से सोनिया गाँधी के भाई की मुलाकात का वक़्त तय कराने के लिए मुख्यमंत्री के OSD शशिकांत शर्मा से भी कहा गया था। गुढ़ा ने सवालिया लहजे में कहा कि ''सोनिया गाँधी की दो बहनें हैं, ये तो सबको पता है, किन्तु ये भाई बनकर कौन आ गया?'' गौरतलब है कि, लाल डायरी में कांग्रेस आलाकमान का नाम आने के बाद देशभर में सियासी पारा चढ़ गया है। 25 दिसंबर को मतदान से गुजरने वाले राजस्थान के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि इस लाल डायरी में अशोक गहलोत की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार के पुख्ता प्रमाण मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत ने राजस्थान की जनता के सामने अपने चेहरे पर लोकप्रियता का मुखौटा चढ़ाकर कैसे-कैसे अनैतिक काम और भ्रष्टाचार किए हैं, ये सब कुछ इसमें दर्ज है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि राजस्थान में दलाल और अपराधियों के लिए जो-जो काम किए गए हैं, वो सब इसमें मौजूद हैं। गुढ़ा ने कहा कि अरबों रुपए के खनन मामले को अशोक गहलोत पहले तो बंद करवा देते हैं और फिर बोलते हैं कि NOC नहीं है। इसके बाद NOC दिलवाकर इसे फिर से चालु करवा देते हैं। वो विधायक उनके (गहलोत के) पास आ जाते हैं। 

 

मौजूदा विधानसभा चुनाव में शिवसेना की टिकट पर दावेदारी भर रहे राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने आगे कहा कि राज्यसभा में वोट देने से पहले किसी को प्रताड़ित किया जाता है, तो वोट देने के बाद किसी को इनाम दिया जाता है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दो चेहरे हैं। एक जनता के बीच दिखता है और एक भीतर काम करता है। उन्होंने दावा किया कि वे मुख्यमंत्री गहलोत का वास्तविक चेहरा जनता को दिखाना चाहते हैं। इससे पहले 14 नवंबर को राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी के चार पन्ने रिलीज़ किए थे। इसके एक पन्ने में उन्होंने सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के एक फोन के बारे में बताया था। इस फोन कॉल में वैभव गहलोत ने कहा था कि 'पापा सरकार रिपीट नहीं कर पाएँगे, ये लिखकर दे देता हूँ।'

लाल डायरी के इस पन्ने पर लिखा है कि, 'वैभव गहलोत का फोन आया कि पापा इसलिए वापस सरकार नहीं बना पाते हैं, हर बार, इस बार भी (नहीं बना पाएंगे), मैं इसलिए लिख के दे सकता हूँ। सरकार बुरी तरह हारेगी। इसकी वजह वे खुद हैं। अधिकारियों से घिर जाते हैं। उन्हें राजनैतिक व्यक्ति काफी बुरा लगने लग जाता है। वैभव जी के कहने पर सवाईमाधोपुर में एक स्वीपर का भी तबादला नहीं किया गया।' पन्ने पर आगे लिखा होने का दावा करते हुए गुढ़ा ने कहा कि, 'जिला के अधिकारियों में मेरा बहुत गलत सन्देश गया है। दानिश के मुख्यमंत्री साहब के भारी खिलाफ होते हुए भी उसके कहने पर मेरा अपमान किया। तब मैंने वैभव जी द्वारा भेजे ह्वाट्सऐप मैसेज मुख्यमंत्री साहब के OSD शशिकांत को भेजकर कहा कि सीएम साहब को कहना वैभव जी बहुत नाराज हैं।'

हिंदू लड़की के साथ हरकी पैड़ी गंगा घाट पहुंचा मुस्लिम लड़का, और फिर जो है वो कर देगा हैरान

Deepfake पर लगाम लगाने की तैयारी, केंद्रीय मंत्री बोले- वीडियो बनाने और उन्हें होस्ट करने वालों को दंडित किया जाएगा

तमिलनाडु के विधानसभा स्पीकर को लीगल नोटिस, माफ़ी मांगने और 10 करोड़ का हर्जाना देने की मांग

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -