लखनऊ: देश को आज शुक्रवार (20 अक्टूबर) पहली सेमी हाईस्पीड रैपिड एक्स ट्रेन मिल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से रैपिड एक्स ट्रेन कॉरिडोर के पहले चरण का उद्घाटन कर दिया है। पहले चरण में यह ट्रेन साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर इस ट्रेन का परिचालन आरंभ हो जाएगा। जिससे इस दूरी को चंद मिनटों में ही खत्म किया जा सकेगा।
#WATCH | Sahibabad, Uttar Pradesh | Prime Minister Narendra Modi flags off the RapidX train connecting Sahibabad to Duhai depot, marking the launch of Regional Rapid Transit System (RRTS) in India. This is India’s first RapidX train which will be known as NaMo Bharat. pic.twitter.com/YaanYmocB8
— ANI (@ANI) October 20, 2023
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन ट्रेनों को ‘नमो भारत’ के नाम से जाना जाएगा। 21 अक्टूबर से आम नागरिकों के लिए इनका परिचालन आरंभ हो जाएगा। पीएम मोदी ने मार्च, 2019 को दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था। पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद पहुंचे। इसके बाद उन्होंने कॉरिडोर का मुआयना किया और फिर रैपिड एक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और गवर्नर आनंदी बेन पटेल भी पीएम मोदी के साथ मौजूद रहे। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
शुरुआती चरण में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर का 17 किमी लंबा खंड लॉन्च किया गया है। इस गलियारे की कुल लंबाई 82 किमी है, जिसमें दिल्ली में 14 किमी और उत्तर प्रदेश में 68 किमी शामिल है। यह दिल्ली मेट्रो की विभिन्न लाइनों के साथ एकीकृत होगा और अलवर, पानीपत और मेरठ जैसे शहरों को दिल्ली से जोड़ेगा। पहले चरण के बाद, परियोजना दुहाई से मेरठ तक विस्तारित होगी। दूसरे चरण में मेरठ साउथ तक काम आगे बढ़ेगा और तीसरे चरण में साहिबाबाद से दिल्ली के बीच का रूट पूरा किया जाएगा। 2025 तक दिल्ली से मेरठ के बीच भी रैपिड रेल चलना शुरू हो जाएगी और महज 55 मिनट में सफर पूरा होगा। जहां तक टिकट की कीमत की बात है तो रैपिड रेल का न्यूनतम किराया 15 से 20 रुपये और अधिकतम किराया 160 रुपये तक रखा जा सकता है।
आज भारत को मिलेगी अपनी पहली RAPIDX ट्रेन, 160 KM/H होगी रफ्तार, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन