इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री में #metoo कैम्पेन बड़े ही जोरों-शोरों से चल रहा है. आए दिन कोई ना कोई एक्ट्रेस या मॉडल इस कैम्पेन से जुड़कर खुद के साथ हुए यौन शोषण के मामले को सबसे के सामने ला रही हैं. इसी क्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस नंदिता दास के पिता और पद्मभूषण से सम्मानित जतिन दास पर संरक्षणवादी कार्यकर्ता निशा बोरा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. बोरा ने मंगलवार को आरोप लगाते हुए कहा कि 'जतिन ने अपने खिड़की गांव स्थित स्टूडियो में 2004 में उनका यौन उत्पीड़न किया था.'
खुद पर लगे आरोपों को जतिन ने हास्यास्पद और अशिष्ट करार देते हुए झूठा बताया था. इसके बाद मंगलवार देर रात नंदिता दस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि- 'अपने पिता पर लगे आरोपों के बाद भी वो भी मीटू (Me Too)' की सपोर्टर हैं और उन्होंने विश्वास दिलाया है कि अंत में जीत सच्चाई की ही होगी.' आपको बता दें मंगलवार को निशा ने अपने ट्वीट में लिखा था कि- 'वो जतिन से उनके स्टूडियो में खिड़की गांव में मिली थी. इस दौरान जतिन ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की थी और वो घबराकर उनसे दूर हो गई थी. इसके बाद जतिन ने फिर ऐसा करना की कोशिश की थी और इस बार तो वो भद्दे तरीके से उनके होंठ चूमने में कामयाब भी रहे थे.'
आपकी जानकारी के लिए बता दें निशा बोरा एलरहिनो पेपर की सह संस्थापक है. नंदिता ने अपने ट्वीट में आगे लिखा था कि- 'उन्हें ऐसा लगता है कि उस मुसीबत के लिए वो खुद दोषी हैं और वो खुद पर शर्मिंदगी महसूस कर रही हैं.' जब इस बारे में जतिन से पूछा गया तो उन्होंने इन सभी बातों का खंडन कर दिया और कहा कि वो तो बोरा को पहचानते तक नहीं हैं.
78 प्रतिशत महिलाऐं नहीं कर पाती हैं अपने साथ हुए शोषण की शिकायत- सर्वे
सलमान की एक्स-गर्लफ्रेंड के साथ नौकर ने की थी इतनी गन्दी हरकत
#MeToo: अजित डोभाल से मिले यौन शोषण के आरोपों में घिरे एम् जे अकबर