नई दिल्लीः जापान की फेमस और स्टार टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने एक बार फिर अपना कोच बदलने का ऐलान किया है। ओसाका ने अपने मौजूदा कोच जमेर्न जेनकिन्स के साथ काम नहीं करने का ऐलान किया है। इस तरह उन्होंने इस साल दूसरा कोच बदला। वह इस समय फॉर्म में नहीं हैं और विश्व रैंकिंग में भी नीचे खिसक गई हैं। पैन पैसिफिक ओपन टूर्नमेंट की पूर्व संध्या पर 21 साल की खिलाड़ी ने घोषणा की कि वह अब कोच के साथ काम नहीं करेंगी।
जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन में जीत के बाद जेनकिन्स उनकी टीम से जुड़े थे। ओसाका ने ट्वीट किया, ‘आप सभी को यह बताने के लिए लिख रही हूं कि मैं और जे अब एक साथ काम नहीं करेंगे। ओसाका ने कहा, ‘उनके (कोच) साथ जो समय बिताया, उसके लिए शुक्रगुजार हूं। मैंने उनसे कोर्ट के अंदर और बाहर काफी कुछ सीखा लेकिन अब मुझे कोच बदलने का सही समय लग रहा है। सब चीजों के लिए शुक्रिया।’ उधर यूएस ओपन में हार के बाद स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स अपने फैशन लेबल ‘एस बाय सेरेनाव विलियम्स’ के ताजा कलेक्शन की नुमाइश के लिये फैशन शो में रैंपवाक करती नजर आई । उनके साथ उनकी दो बरस की बेटी भी गोद में थी ।
वियतनाम ओपन: इस बैडमिंटन स्टार ने बनाई क्वॉर्टर फाइनल में जगह
आज ही के दिन टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार इस खिलाड़ी ने संभाली थी कमान
Ind vs SA : पहले टी20 मैच के लिए यह हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन