दिवाली हर साल मनाई जाती है और यह सबसे ख़ास त्यौहार होता है. ऐसे में कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को नरक चतुर्दशी कहते हैं जो आज के दिन मनाई जा रही है. आपको बता दें कि इस दिन को छोटी दिवाली, रूप चौदस और काली चौदस भी कहा जाता है तो आइए जानते हैं कि इस दिन क्या करना चाहिए.
# कहा जाता है इस दिन को नरक चतुर्दशी रहती है अत: भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की जाती है। उनकी पूजा से सभी तरह का संताप मिट जाता है.
# कहा जाता है इस दिन यम की पूजा करने के बाद शाम को दहलीज पर उनके निमित्त दीप जलाएं जाते हैं जिससे अकाल मृत्यु नहीं होती है.
# कहते हैं इस दिन हनुमान जयंती भी रहती है अत: हनुमान पूजा करने से सभी तरह का संकट टल जाता है और निर्भिकता का जन्म होता है.
# कहा जाता है इस दिन को शिव चतुर्दशी भी रहती है अत: दिन में भगवान शिव को पंचामृत अर्पित किया जाता है.
# नरक चतुर्दशी के दिन शिव के साथ माता पार्वती की पूजा भी की जाती है.
# आज के दिन काली चौदस भी रहती है अत: इस दिन कालिका माता की विशेष पूजा करने से सभी तरह की मनोकामना पूर्ण होती है और हर तरह का संताप मिट जाता है.
धनतेरस और दिवाली वाले दिन जरूर करें इस शंख का पूजन
ट्रेडिशनल अवतार में बहुत दिलकश नजर आईं करिश्मा तन्ना
प्रेग्नेंट हैं बिपाशा बसु, दुपट्टे से छुपाती नजर आईं बेबी बम्प