मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने घोषणा की है कि वे अपनी नई पार्टी बनाऐंगे। हालांकि वे भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में नज़र आए, ऐसे में माना जा रहा है कि वे भाजपा को समर्थन प्रदान कर सकते हैं, और अपनी नई पार्टी के माध्यम से वे भाजपा समर्थित राजनीति को आगे बढ़ा सकते हैं। हालांकि उन्होंने कांगे्रस और शिवसेना की आलोचना की।
विशेषतौर पर उन्होंने शिवसेना की निंदा की। पूर्व मंत्री नारायण राणे ने कहा कि शिवसेना को केवल समाचार पत्रों व टेलिविजन चैनल ने जिंदा रखा हुआ है। कुछ ही समय में पार्टी अपनी अगली रणनीति बनाएगी। उन्होंने कहा कि जब 12 वर्ष पूर्व वे कांग्रेस में शामिल हुए थे तो कांग्रेस ने उन्हें सीएम बनाने का वादा किया था मगर बाद में पार्टी ने उनके साथ वादा खिलाफी कर दी।
हालांकि शिवसेना छोड़कर राणे जब 26 जुलाई 2005 को कांग्रेस में शामिल हुए थे तो अगले ही दिन उन्हें कांग्रेस की अगुवाई वाली तत्कालीन महाराष्ट्र सरकार में राजस्व मंत्री बनाया गया था। उन्होंने भाजपा के समर्थन में कई बातें कीं मगर वे बुलेट ट्रेन को लेकर कुछ भी कहने से बचते रहे।
महाराष्ट्र पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बीजेपी की बढ़त
राज ठाकरे के वफादार ने बताई हक़ीकत