पीएम नरेंद्र मोदी प्रयागराज में आज को दिव्यांगजन व वृद्धजन का सम्मान करने वाले है. उनके संगमनगरी में आगमन को लेकर हर तरफ चौकसी है. उनका आगमन करीब 10:30 बजे है. उनके स्वागत के लिए विशेष आयोजन किया गया है.
कपिल मिश्रा के बचाव में उतरे रविशंकर प्रसाद, कहा- ताहिर हुसैन के साथ नहीं हो सकती तुलना
यहां के परेड मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में करीब 27 हजार दिव्यांगजन व वृद्धजन को उपकरण वितरित किया जाएगा. प्रधानमंत्री 10 दिव्यांगजन को अपने हाथ से उपकरण प्रदान करेंगे. वह तीन सौ दिव्यांगजन से अलग से मन की बात भी करेंगे. समारोह को ऐसा भव्य स्वरूप दिया गया है कि इसमें कई विश्व कीर्तिमान भी बनेंगे.
भारत और पाक के बीच दो टूक वार्ता, कही यह बात
प्राप्त जानकारी के लिए बता दे कि परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में जो दिव्यांग जन और वृद्ध उपहार में मिले उपकरण घर तक नहीं ले जा पाएंगे, उनके उपकरण घर तक पहुंचाने की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की गई है. प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है अगर दिव्यांग जन अपने घर तक उपकरण नहीं ले जा पा रहे हैं तो उसे पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी रहेगी. इसके अलावा आयोजन स्थल पर सभी दिव्यांग एवं वृद्ध जनों को ब्लॉक वार बैठाया जाएगा. जिससे उपकरण वितरित आसानी से हो सके.
दक्षिण कोरिया में कोरोना का प्रकोप गहराया, 594 नए मामले आए सामने
क्या ताहिर के आतंकी ताल्लुक की जाँच कर रहे थे अंकित शर्मा ? सुब्रमण्यम स्वामी का गंभीर आरोप
अमेरिका की बढ़ी चिंता, जानें संक्रमण को लेकर खुपिया एजेंसियों ने क्या कहा