प्रयागराज : पीएम नरेंद्र मोदी 21 से 23 जनवरी तक प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कहा था कि प्रवासी भारतीय दिवस पर आयोजित होने वाले सम्मेलन के दौरान वह बनारस आएंगे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी कि माने तो प्रधानमंत्री टेंट सिटी में प्रवासियों के साथ ही ठहरेंगे।
नित्यानंद को जमीन व सुविधाएं देने से प्रशासन का इनकार, अखाड़े ने जताई नाराजगी
इतने प्रवासियों के हुए पंजीकरण
प्राप्त जानकारी अनुसार प्रवासियों के रुकने के लिए ऐढ़े में टेंट सिटी का काम जोरों पर चल रहा है। तीन से साढ़े तीन हजार प्रवासियों के रुकने की व्यवस्था यहां की जा रही है। सम्मेलन के लिए अब तक 3800 प्रवासियों की पंजीकरण भी हो चुके हैं। इसके लिए टेंट सिटी का भी निर्माण कराया जा रहा है। रिंग रोड किनारे ऐढ़े गांव में बन रही टेंट सिटी फाइनल लुक कुछ दिनों बाद से दिखने लगेगा। धूल को रोकने के लिए जमीन पर पानी छिड़क कर रोलर चलाया जाएगा।
इस एक राशि के लिए राजयोग लेकर आएगा साल 2019
सारे इंतजाम किए गए है
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आने वाले प्रवासियों के खानपान के साथ खरीदारी का इंतजाम किया गया है। यहां फूड स्ट्रीट विकसित किया जा रहा है। प्रवासियों के लिए ठंडे और गरम पानी की आपूर्ति पाइप लाइन से की जाएगी। दोनों तरह के पानी के लिए पाइप लाइन बिछाई जा रही है। टेंट सिटी में सीवर सिस्टम विकसित करने के साथ हर टेंट में शौचालय और स्नानागार भी बनाए जा रहे हैं।
नए साल में ट्रेनों का समय सुधारने के लिए नई तकनीकों का सहारा लेगा रेलवे
स्वामी नित्यानंद को नहीं मिल पाई प्रयागराज में भूमि, कुम्भ मेला प्रशासन ने दिया ये जवाब
कुंभ मेले में आप भी रहेंगे प्रशासन और अधिकारियों के संपर्क में