नई दिल्ली. प्रधानमंत्री मोदी कल मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविन्द जगन्नाथ के लिए एक लंच होस्ट करने वाले है. एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी लंच में शामिल हो सकते है. जानकारी दे दे कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने शुक्रवार को ही विपक्षी नेताओ के लिए लंच होस्ट किया था.
इसमें लालू प्रसाद यादव और ममता बनर्जी सहित 17 नेता शामिल हुए थे, इस लंच मीटिंग में नितीश ने शिरकत नहीं की थी. उनकी पार्टी की तरफ से शरद यादव और केसी. त्यागी इसमें शामिल हुए थे. इस बारे में नीतीश ने कहा, चार-पांच दिन पहले यह तय हो चूका था कि शरद जी मीटिंग में जाएगें. बाकि बातों का गलत अर्थ निकला जा रहा है.
जानकारी दे दे कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविन्द ने इसी वर्ष जनवरी में पद संभाला है. इससे पहले उनके पिता अनिरुद्ध जगन्नाथ मॉरीशस के प्रधानमंत्री थे. नीतीश ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने निमंत्रण दिया है, मैं जाउंगा. मॉरीशस से बिहार का लगाव है. वहां के प्रधानमंत्री भी बिहार मूल के है.
ये भी पढ़े
3 साल पूरे होने पर गुवाहाटी में PM मोदी करेंगे रैली
आवास योजना की नहीं मिली किश्त, लोगों ने निगम का किया घेराव
सऊदी में शरीफ और ट्रंप की पहली मुलाकात