'Made in India चीजें खरीदें', संबोधन में PM मोदी ने दिया Vocal for Local पर जोर

'Made in India चीजें खरीदें', संबोधन में PM मोदी ने दिया Vocal for Local पर जोर
Share:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम पर अपने संबोधन देना शुरू कर दिया है। सबसे पहले उन्होंने कहा, '21 अक्टूबर को भारत ने असाधारण लक्ष्य हासिल किया है। उन्होंने कहा कि 100 करोड़ वैक्सीनेशन डोज महज एक आंकड़ा नहीं बल्कि एक नए अध्याय की शुरुआत है।' इसी के साथ PM मोदी ने कहा, 'भारत का पूरा वैक्सीनेशन प्रोग्राम विज्ञान की कोख में जन्मा है, वैज्ञानिक आधारों पर पनपा है और वैज्ञानिक तरीकों से चारों दिशाओं में पहुंचा है। हम सभी के लिए गर्व करने की बात है कि भारत का पूरा वैक्सीनेशन प्रोग्राम, Science Born, Science Driven और Science Based रहा है।'

वहीं आगे उन्होंने कहा, 'सबको साथ लेकर देश ने ‘सबको वैक्सीन-मुफ़्त वैक्सीन’ का अभियान शुरू किया। गरीब-अमीर, गाँव-शहर, दूर-सुदूर, देश का एक ही मंत्र रहा कि अगर बीमारी भेदभाव नहीं नहीं करती, तो वैक्सीन में भी भेदभाव नहीं हो सकता! इसलिए ये सुनिश्चित किया गया कि वैक्सीनेशन अभियान पर VIP कल्चर हावी न हो। कोरोना महामारी की शुरुआत में ये भी आशंकाएं व्यक्त की जा रही थीं कि भारत जैसे लोकतंत्र में इस महामारी से लड़ना बहुत मुश्किल होगा। भारत के लिए, भारत के लोगों के लिए ये भी कहा जा रहा था कि इतना संयम, इतना अनुशासन यहाँ कैसे चलेगा? लेकिन हमारे लिए लोकतन्त्र का मतलब है- सबका साथ'।

इसी के साथ उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर भरोसा जताते हुए कहा, 'Experts और देश-विदेश की अनेक agencies भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर बहुत सकारात्मक हैं। आज भारतीय कंपनियों में ना सिर्फ record investment आ रहा है बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी बन रहे हैं। Start-ups में record investment के साथ ही record Start-ups, Unicorn बन रहे है। जैसे स्वच्छ भारत अभियान, एक जनआंदोलन है, वैसे ही भारत में बनी चीज खरीदना, भारतीयों द्वारा बनाई चीज खरीदना, Vocal for Local होना, ये हमें व्यवहार में लाना ही होगा। PM मोदी ने कहा कि मैं आपसे फिर ये कहूंगा कि हमें हर छोटी से छोटी चीज, जो Made in India हो, जिसे बनाने में किसी भारतवासी का पसीना बहा हो, उसे खरीदने पर जोर देना चाहिए। और ये सबके प्रयास से ही संभव होगा। '

'भारत पर तरह तरह के सवाल उठ रहे थे', संबोधन में बोले PM मोदी

अन्धकार में जीने को मजबूर पाकिस्तान से आए 800 हिन्दू शरणार्थी, दिल्ली HC में बिजली देने से इंकार

लाल बिकिनी पहन मीरा राजपूत ने लगाई पूल में आग, देखकर उड़े फैंस के होश

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -